कोतवाली बहेड़ी पुलिस द्वारा आठ अभियुक्तों किया गया गिरफ्तार, 16पडडे,08 पड्डियां जिन्दा जिनमें एक पड्डा विकलांग,

कोतवाली बहेड़ी पुलिस द्वारा आठ अभियुक्तों किया गया गिरफ्तार, 16पडडे,08 पड्डियां जिन्दा जिनमें एक पड्डा विकलांग,
03 वाहन धारा 207 एमवी एक्ट किए बरामद

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : बहेड़ी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जघन्य अपराध चोरी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में एवं क्षेत्राधिकारी बहेड़ी के कुशल पर्यवेक्षण में 8 दिसंबर 23 को थाना बहेड़ी पुलिस टीम के उप निरीक्षक दीपचन्द, हेड कांस्टेबल धर्मवीर, कांस्टेबल पंकज कुमार
पंकज कुमार, दुर्गेश कुमार, शान्तिस्वरुप, होमगार्ड श्यामलाल, सत्यप्रकाश को
मुखबिर द्वारा सूचना मिली। जिसपर वन विभाग तिराहे के पास बैरिकेटिग लगाकर चैकिंग के दौरान 3 छोटे हाथी बरेली की तरफ से तेजी से उनकी ओर आते दिखायी दिये जिनका रास्ता अवरोध कर रोका गया व चैक किया गया तो पहले वाहन संख्या UP25FT9790 को चैक किया गया तो वाहन में आगे 2 व्यक्ति बैठे थे जिनसे नाम व पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम मौ० तस्लीम पुत्र शफी अहमद नि० मुडिया जागीर थाना देवरनियां तथा दूसरें ने अपना नाम मौ० अजीम पुत्र मौ० कालू नि० मुडिया जागीर थाना देवरनियां बताया गया। जब गाड़ी को देखा गया तो उसमें 10 पड्डे व 1 पड्डिया ठूंस ठूंस कर एक दूसरे के उपर पैर व मुंह डाले हुए थे, इस दयनीय स्थिती में आखों से पानी निकल रहा था और मुंह से झाग निकल रहा था। दूसरे वाहन संख्या UP25DT5088 को चैक किया तो पशुओं के उपर पैर रखे दो व्यक्ति खडे थे जिनको नीचे उतार कर नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम मौ० आसिफ पुत्र मौ० सफीक नि० टांडा कस्बा व थाना बहेडी, बरेली व दूसरे ने अपना नांम सोहेल पुत्र इदरीश नि० टांडा कस्बा व थाना बहेडी, बरेली बताया आगे 2 व्यक्ति बैठे जिनसे नाम पता पूछा तो पहले ने अपना नाम फईम हसन पुत्र नबाब हसन नि० कस्बा सेंथल थाना हाफिजगंज बरेली बताया तथा दूसरे ने अपना नाम मुजीब पुत्र सईद अहमद नि० शेखुपुर कस्बा व थाना बहेडी बरेली बताया जिनके कब्जे से 6 पड्डे व 2 पड्डिया ठूंस ठूंस कर एक दूसरे के उपर चढा कर भरी थी जो दयनीय स्थिती में थे। जिनकी आखों से पानी निकल रहा था और मुंह से झाग निकल रहा था तथा तीसरे वाहन संख्या UK06CB9185 को चैक किया गया तो गाडी में आगे 2 व्यक्ति बैठे जिनसे नाम पता पूछा तो पहले ने अपना नाम परवेज पुत्र शकील नि० किच्छा थाना किच्छा जनपद उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड बताया तथा दूसरे ने अपना नाम भूरा पुत्र अय्यूब नि० सिरौली थाना पुलभट्टा जनपद उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड बताया जिनके कब्जे से मुंह मे रस्सी से बंधे हुये 5 पड्डे व पड्डिया ठूस ठूंस कर एक दूसरे के उपर चढा कर भरी थे जो दयनीय स्थिती में आखों से पानी निकल रहा था और मुंह से झाग निकल रहा था। सभी से बरामद पशुओं को पैर मुंह बांधकर ले जाने के बारें पूछा तो किसी ने कोई जबाब नही दिया सभी चुप रहे। सभी वाहनों से पशुओं को सावधानी उतरवाया कर सुरक्षित स्थान पर खडा कराया गया जिनमें 1 पड्डा चलने के स्थिति में नही था देखने से विकलांग प्रतीत होता था कि अगला पैर टूटा हुआ था। सभी पशुओं के चारे व पानी का प्रबन्ध किया गया बरामदा पशुओं के डाक्टरी परीक्षण के पशु चिकित्साधिकारी को अवगत कराया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बहेड़ी पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मौ0 तस्लीम (39) पुत्र शफी अहमद नि० मुडिया जागीर थाना देवरनियां, मौ0 अजीम (19) पुत्र मौ० कालू नि० मुडिया जागीर थाना देवरनियां, मौ0 आसिफ (38) पुत्र मौ० सफीक नि० मौ0 टांडा कस्बा व थाना बहेडी, सोहेल (28) पुत्र इदरीश नि० मौ० टांडा कस्बा व थाना बहेडी, फईम (40) हसन पुत्र नबाब हसन नि० कस्बा सेंथल थाना हाफिजगंज, मुजीब (30) पुत्र सईद अहमद नि० मौ० शेखुपुर कस्बा व थाना बहेडी, परवेज (21) पुत्र शकील नि० किच्छा थाना किच्छा जनपद उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड, भूरा (20) पुत्र अय्यूब नि० सिरौली थाना पुलभट्टा जनपद उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड, पर मुकदमा दर्ज कराते हुए सभी अभियुक्तगणो के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

थाना भुता पुलिस द्वारा पंजीकृत कुल 377 आबकारी अधि० मुकदमों में छ: हजार तीन सौ उन्नीस लीटर अवैध अंग्रेजी/देशी शराब की गई नष्ट

Sun Dec 10 , 2023
थाना भुता पुलिस द्वारा पंजीकृत कुल 377 आबकारी अधि० मुकदमों में छ: हजार तीन सौ उन्नीस लीटर अवैध अंग्रेजी/देशी शराब की गई नष्ट दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में जनपद में ऑपरेशन क्लीन अभियान के अन्तर्गत वर्ष […]

You May Like

advertisement