थाना इज्जत नगर पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान डीजल चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

थाना इज्जत नगर पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान डीजल चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक अपराध के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के निर्देशानुसार जनपद बरेली के शहर क्षेत्र में हो रही हाईवे के किनारे खड़े ट्रकों से डीजल व लदे सामानों की चोरी की रोकथाम व अभियान के तहत घटनाओं पर अंकुश लगाने दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक इज्जतनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी थी। गठित पुलिस टीम के प्रभारी निरीक्षक जयशंकर सिंह, उप निरीक्षक बृजपाल सिंह, हेड कांस्टेबल आशीष मिश्रा, तेजपाल, कांस्टेबल रवि कुमार, सुमित कुमार के द्वारा दिनांक 13 दिसंबर 23 को गश्त के दौरान व जुर्म जरायम के रोकथाम के दौरान मुखबिर की सूचना पर ट्रकों की टंकी से डीजल चोरी करने वाले व होटलों के आसपास खड़ी ट्रकों के डीजल टैक से डीजल चोरी करने के प्रयास में अभियुक्तगण पंकज पुत्र प्रदीप गंगवार निवासी नऊआ नगला थाना हाफिजगंज, रोहित पुत्र मनोज निवासी मो० गुलशन नगर करबाव थाना नावाबगंज, को पूर्णागिरी ढाबे के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। फरार अभियुक्तगण द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। अभियुक्तगणों को मौके से रात्रि करीब 12 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त अमन पुत्र सुरेश नि० तुनक्रिया थाना नवाबगंज, शेरा निवासी सुड़वाया थाना हाफिजगंज, सचिन पुत्र लालू निवासी औरंगाबाद थाना हाफिजगंज, हरपाल पुत्र मास्टर साहब निवासी गन्ना सोसाइटी कालोनी कस्बा थाना नवावगंज, गुड्‌डा पुत्र नामालूम निवासी ग्राम महम्मदपुर गुपचिया थाना क्योलाड़िया, अजयपुर नामालूम निवासी नामालूम रात्रि का फायदा उठाकर 02 केटा कार से भागने में सफल रही। जिसके सम्बन्ध में थाना इज्जतनगर पर मुकदमा 801/23 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाई की गई है एवं शेष अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु एक टीम गठित की गयी है। अभियुक्तगण उपरोक्त को रिमाण्ड हेतु न्यायालय पेश किया जा रहा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पोस्ट शाहाबाद की मासिक बैठक संपन्न

Fri Dec 15 , 2023
पोस्ट शाहाबाद की मासिक बैठक संपन्न दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : नागरिक सुरक्षा कोर के अलखनाथ प्रखंड पोस्ट शाहाबाद की दिसम्बर माह की मासिक बैठक मनोज भूषण इंटर कॉलेज नैनीताल रोड बरेली पर अभिषेक चौरसिया प्रस्तावित सेक्टर वार्डन के सौजन्य से आयोजित की गई इस बैठक की अध्यक्षता पोस्ट वार्डन […]

You May Like

advertisement