पोस्ट शाहाबाद की मासिक बैठक संपन्न

पोस्ट शाहाबाद की मासिक बैठक संपन्न

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : नागरिक सुरक्षा कोर के अलखनाथ प्रखंड पोस्ट शाहाबाद की दिसम्बर माह की मासिक बैठक मनोज भूषण इंटर कॉलेज नैनीताल रोड बरेली पर अभिषेक चौरसिया प्रस्तावित सेक्टर वार्डन के सौजन्य से आयोजित की गई इस बैठक की अध्यक्षता पोस्ट वार्डन विशाल कुमार सक्सेना द्वारा की गई मुख्य अतिथि के रूप में हमारे हरीश भल्ला स्टाफ ऑफीसर टू प्रभागीय वार्डन और आई सी ओ गीता शर्मा जी रहे गत बैठक की पुष्टि के उपरांत बैठक के मुख्य बिंदु हाउसहोल्ड रजिस्टर बनाना पोस्टवार्डन विशाल ने बताया सभी सेक्टर में परिवार रजिस्टर पर कार्य शुरू हो गया है और सेक्टर वार्डन परिवार रजिस्टर पर कार्य कर रहे हैं दूसरे इस बैठक में विशाल कुमार सक्सेना पोस्ट वार्डन रिजर्व पवन कालरा डिप्टी पोस्ट वार्डन सरनजीत सिंह डिप्टी पोस्टवार्डन रिजर्व मोहम्मद फैसल सेक्टर वार्डन कमलजीत कौर संजय वर्मा कशिश सक्सेना कुमार दीपांशु रचित अग्रवाल शुभम अग्रवाल आशीष अग्रवाल मुजाहिद बेग डिंपल मेहंदीरता लियाकत अली उपस्थित रहे बैठक के अंत में पोस्ट वार्डन विशाल कुमार सक्सेना ने सभी को धन्यवाद दिया तथा बैठक समाप्ति की घोषणा की ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

के0सी0एम0टी0 में मि0 फ्रेशर बने अर्पित एवं मिस फ्रेशर बनी फायजा

Fri Dec 15 , 2023
के0सी0एम0टी0 में मि0 फ्रेशर बने अर्पित एवं मिस फ्रेशर बनी फायजा दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : केसीएमटी बरेली में मैनेजमेंट संकाय द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें सीनियर छात्रों ने अपने जूनियर छात्रों का परंपरागत तरीके से तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ […]

You May Like

advertisement