अतिरिक्त सचिव भारत सरकार श्री सीएस कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में ली बैठक

कलेक्टर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुए शामिल

जांजगीर-चांपा 16 दिसंबर 2023/ केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं इन योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 16 दिसम्बर 2023 से किया जा रहा है। इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के छत्तीसगढ़ प्रभारी अतिरिक्त सचिव भारत सरकार पंचायतराज मंत्रालय श्री सीएस कुमार ने आज छत्तीसगढ़ शासन के मंत्रालय रायपुर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों की समीक्षा कर इसे सुचारू रूप से सफलतापूर्वक आयोजित किये जाने के निर्देश दिए। वीडियों कॉफ्रेसिंग के माध्यम से कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, जिला पंचायत सीईओ श्री आर के खुंटे, उप संचालक पंचायत श्री अभिमन्यु साहू, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
जिले में 16 दिसंबर से प्रारंभ होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा –
       कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिले में 16 दिसंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम आईईसी मोबाइल वैन के जरिए होगा। ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के आयोजन के दौरान आम जनता को केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं के अंतर्गत आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट योजना, जल-जीवन मिशन, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के आदि योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाने के अलावा सभी हितग्राहियों को इन योजनाओं से लाभान्वित कराने को प्रयास किया जाएगा। लाभार्थियों की व्यक्तिगत सफलता की कहानियों और उपलब्धियों को साझा करने के लिए ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी‘ जैसे कार्यक्रम होंगे तथा धरती कहे पुकार के, स्वच्छता गीत आदि जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। वहीं प्राकृतिक खेती, स्वाईल हेल्थ कार्ड के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया जाएगा।
       जिला पंचायत सीईओ श्री आर के खुंटे ने बताया कि जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ कल 16 दिसंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन नवागढ़ के ग्राम पुटपुरा में, अकलतरा के ग्राम तिलई में, बलौदा के ग्राम बुड़गहन में, पामगढ़ के ग्राम मुलमुला एवं बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम हथनेवरा में होगा।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ई-श्रम पोर्टल में पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को मिलेगा मृत्यु या स्थायी दिव्यांगता पर सहायता राशि

Sat Dec 16 , 2023
जांजगीर-चांपा 16 दिसंबर 2023/ श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार ई-श्रम पोर्टल में पंजीकृत ऐसे असंगठित श्रमिक जिनका पंजीयन 31 मार्च 2022 को अथवा पूर्व हुआ हो तथा दुर्घटनागत कारणों से पंजीकृत श्रमिक की मृत्यु या स्थायी दिव्यांगता 31 मार्च 2022 को अथवा पूर्व हुई […]

You May Like

advertisement