योग से मधुमेह सहित सभी रोगों का निवारण संभव है : श्रीनिवास मूर्ति

योग से मधुमेह सहित सभी रोगों का निवारण संभव है : श्रीनिवास मूर्ति।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161 91877

कुरुक्षेत्र 19 दिसंबर : अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के उपलक्ष्य में हरियाणा योग आयोग द्वारा आयोजित 8 दिवसीय ध्यान योग शिविर के तीसरे दिन आज योग भारती, आरोग्य भारती एवं विद्या भारती ने संयुक्त रूप से योगाभ्यास करवाया । हरियाणा योग आयोग की ओर से मुख्य अतिथि योग भारती संस्था के संस्थापक माननीय श्रीनिवास मूर्ति जी व विशिष्ट अतिथि आरोग्य भारती के डॉ. श्याम जी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया । मुख्य अतिथि श्रीनिवास मूर्ति, विशिष्ट अतिथि डॉ श्याम , हरियाणा योग आयोग के प्रथम रजिस्ट्रार डॉ. हरिश्चंद्र, आयोग के सदस्य एवं योग भारती के प्रांत प्रभारी डॉ. कुलदीप सिंह, आयोग के सदस्य एवं शिविर के संयोजक डॉ. मनीश कुकरेजा, मंच संचालक गुलशन कुमार ग्रोवर सहित शिविर की प्रतिभागी योग संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । योग भारती के संस्थापक माननीय श्रीनिवास मूर्ति ने सूक्ष्म योगाभ्यास एवं ऐसी ऐसी अद्भुत योग क्रियाएं करवाईं और घरेलू व प्राकृतिक इलाज व आहार के बारे बताया जिस से मधुमेह सहित कई रोगों का निवारण हो सकता है । उन्होंने स्वस्थ रहने के लिए हाथ पैर गर्म, पेट नरम, सिर ठंडा रखने की सलाह दी । उन्होंने कहा कि चार सफेद वस्तुएं – चीनी, मैदा, आयोडाइज्ड नमक और रिफाइंड ऑयल – हमारे स्वास्थ्य को निरंतर खराब कर रही हैं । इन की जगह हम गुड़, मोटे अनाज का आटा, सेंधा या काला नमक तथा सरसों, मूंगफली, तिल या नारियल का तेल अथवा कम मात्रा में देसी गाय का घी प्रयोग करके स्वस्थ रह सकते हैं । उन्होंने पंचगव्य के महत्व पर भी प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए रीढ़ को मजबूत करना अत्यंत आवश्यक है । उन्होंने घुटनों के दर्द से निजात पाने के लिए एक्यूप्रेशर व मालिश के कुछ उपाय भी बताए । उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत गीता से विश्व की सभी समस्याएं हल हो सकती हैं । श्रीमद् भागवत गीता जीवन जीने की कला सिखाती है । विशेषता रही कि आज बच्चे, युवा, वृद्ध, महिला, पुरुष सभी ने योगाभ्यास किया । विजडम वर्ल्ड स्कूल के योगासन खेल के विद्यार्थियों द्वारा सुंदर योग प्रदर्शन किया गया । मुख्य अतिथि श्रीनिवास मूर्ति, विशिष्ट अतिथि डॉ. श्याम, अरुण, योगाचार्य जगतार सिंह, बहन पूनम, बहन निशि तथा योगासन खेल की प्रस्तुति देने वाले सभी विद्यार्थियों को आयोग की ओर से समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत में आयोग के प्रथम रजिस्ट्रार डॉ. हरिश्चंद्र ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि सहित उपस्थित सभी साधक साधिकाओं का धन्यवाद किया और बताया कि कल दिव्य योग मंदिर संस्था द्वारा कार्यक्रम करवाया जाएगा । उल्लेखनीय है कि आयोग की बहन प्रियंका, बहन निशा, भैया नीरज सहित सभी योग संस्थाओं के कर्मठ कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने में दिन रात मेहनत कर रहे हैं । आयोग द्वारा ब्रह्म सरोवर के उत्तर पश्चिमी तट पर स्टॉल नंबर 751व 752 में सुंदर योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा उपचार पर प्रदर्शनी लगाई गई है । आयोग के कर्मठ अध्यक्ष डॉ. जयदीप आर्य ने गीता महोत्सव में आने वाले पर्यटकों से आह्वान किया है कि वे इस प्रदर्शनी का पूरा-पूरा लाभ उठाएं ।
दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते मुख्य अतिथि माननीय श्रीनिवास मूर्ति, आयोग के अधिकारी एवं योग संस्थाओं के प्रतिनिधि
योगासन खेल के विद्यार्थियों को सम्मानित करते मुख्य अतिथि श्रीनिवास मूर्ति हरियाणा योग आयोग के अधिकारी एवं योगासन खेल संघ के प्रतिनिधि

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्टार्टअप के माध्यम से केयू के छात्र पुरानी चीजों को दे रहे है नया रूपः बंडारू दत्तात्रेय

Wed Dec 20 , 2023
स्टार्टअप के माध्यम से केयू के छात्र पुरानी चीजों को दे रहे है नया रूपः बंडारू दत्तात्रेय। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। हरियाणा पैवेलियन हरियाणवी संस्कृति को सहेजने के लिए बहुत जरूरी : बंडारू दत्तात्रेय।कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय व कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड हरियाणवी संस्कृति के संरक्षण में निभा रहा है महत्वपूर्ण भूमिका। कुरुक्षेत्र, […]

You May Like

advertisement