ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की हुई मौत, घर में मचा कोहराम

ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की हुई मौत, घर में मचा कोहराम

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव क्षेत्र के सतुईया खास में आज सुबह लगभग 7 बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सतुईया खास निवासी मृतक तरूण कुमार पुत्र वेदराज सिंह आज सुबह लगभग बजे 7 बजे अपने घर से मोटरसाइकिल से सीबीगंज परसा खेड़ा कोकोकोला कंपनी में ड्यूटी करने के लिए जा रहा था, जैसे ही वह गांव के निकट नजदीक रेलवे फाटक पार कर रहा था तभी अचानक अपलाइन पर ट्रेन आ गई जिससे ट्रेन की चपेट में आने से मृतक तरुण कुमार की मौके पर भी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और ग्रामीण वासी मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते कुछ ही देर में पूरा गांव इकट्ठा हो गया। भीड़ भाड़ ज्यादा देख परिजन मृतक तरुण कुमार को अपने घर ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों के कहने पर पंचनामा भरकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जैसे ही मृतक अरुण कुमार का शव उनके घर पहुंचा तो मृतक पत्नी सविता और माता वीना देवी, पिता वेदराज सिंह, भाई अरून, बहन साक्षी, एवं अन्य परिजनों का का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। इसी दौरान कई बार मृतक की पत्नी और माता बेहोश हो गए । मृतक के चाचा भाजपा नेता जगतपाल सिंह ने बताया कि उनका भतीजा तरुण कुमार पुत्र वेदराज सिंह सुबह ड्यूटी करने जा रहा था उस समय सुबह काफी कोहरा था। जब वह रेल की पटरी पार कर रहा था तभी अचानक ट्रेन आ गई जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। अभी एक साल पहले ही थाना फतेहगंज पूर्वी के गांव भिटारा भिटारिया से तरुन की शादी सविता से हुई थी। भाजपा नेता जगतपाल सिंह के भतीजे की मौत की खबर सुन मीरगंज क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, सतुईया प्रधान रामकुमार, पुर्व ब्लॉक प्रमुख देवपाल सिंह चौहान, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, कोटा डीलर नरेंद्रपाल सिंह, औंध प्रधान राहुल सिंह, विक्रमपुर पूर्व प्रधान वेदपाल सिंह, अमर सिंह, तिलक सिंह, अजय पाल सिंह, सोनू सिंह, सतपाल सिंह, नरोत्तम सिंह उर्फ पप्पू, जंगपाल सिंह आदि लोगों ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देकर ढांढस बंधाया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली में हो रही है वेब सीरीज की शूटिंग

Fri Dec 22 , 2023
बरेली में हो रही है वेब सीरीज की शूटिंग दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : अपने शहर में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। बरेली एयरपोर्ट की शुरुआत होने के बाद मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री के निर्माता- निर्देशक अब हमारे शहर की ओर आकर्षित होने लगे हैं।उत्तराखंड के प्रवेश द्वार पर होने […]

You May Like

advertisement