बरेली: थाना इज्जतनगर द्वारा हाईवे पर डीजल चोरी गिरोह के सद्स्य को पिपिया, पाइप व अन्य उपकरण सहित किया गिरफ्तार

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देशन में एंव पुलिस अधीक्षक अपराध बरेली व पुलिस अधीक्षक नगर बरेलीके कुशल नेतृत्व के क्रम में व क्षेत्राधिकारीनगर तृतीय बरेली के पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में जनपद बरेली के शहर क्षेत्र में हाईवे के किनारे खडे ट्रकों से डीजल व लदे सामानों की चोरी की रोकथाम व अभियान के तहत की घटनाओं पर अंकुश लगाने दृष्टिगत थाना इज्जतनगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13.02.2024 को रात्रि करीब 1.50 बजे दौराने गश्त अभियुक्त उत्कर्ष सक्सैना पुत्र गौरव सक्सैना निवासी सिविल लाईन बरेली थाना कोतवाली जिला बरेली को विलयधाम पुल से दिल्ली जाने वाले हाईवे के पास से गिरफ्तार किया गया तथा मौके से अभियुक्त 1. तस्लीम खान उर्फ मुन्ना पुत्र अहमद मियां निवासी पुराना शहर रबडी टोला थाना बारादरी जिला बरेली 2. नदीम पुत्र अख्तर अली निवासी फाईक एन्क्लेव आशियाना थाना बारादरी जिला बरेली रात्रि का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । जिसके सम्बन्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 420/401 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है एवं शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एक टीम गठित कर मामूर की गयी है । अभियुक्त उपरोक्त को रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है । थाना पुलिस के अनुसार पूछताछ से ज्ञात हुआ कि यह गिरोह अंतर्जनपदीय है । इस गिरोह का सरगना नदीम पुत्र अख्तर अली निवासी फाईक एन्क्लेव आशियाना थाना बारादरी जिला बरेली है ,जोकि नवाबगंज से 5000 रुपये का इनामी है तथा इसके विरुद्ध थाना बिनावर जिला बदायूं में गैंगस्टर का अभियोग भी पंजीकृत है। यह गिरोह विगत कई वर्ष से डीजल चोरी का कार्य करता है जोकि जनपद बरेली , पीलीभीत , शाहजहाँपुर , रामपुर ,बदायूँ जनपदों में डीजल चोरी का कार्य करता है ।इससे यह ज्ञात हुआ कि यह लोग अपने लग्जरी गाडियो से रात में निकलते है तथा अभियुक्त उपरोक्त रोड के किनारे ढाबों पर खड़े वाहनों के टैंक से डीजल चोरी कर सस्ते दामों में दाम तय कर देहात क्षेत्र में डीजल को बेचने जैसी घटनाओं को अंजाम देते है । यह गैंग हाइवे के किनारे तथा ढ़ाबों पर खड़े होने वाले ट्रकों को निशाना बनाता है । यह लोगों एक जनपद में दो से तीन महीने आपराधिक घटनाएं करते है उसके बाद कार्य क्षेत्र बदल देते है । यह गिरोह नाजायाज अस्लाह रखते है तथा गाडियो के नं0 प्लेट बदल कर , नं0 हटाकर व नम्बर प्लेट पर टेप लगाकर, बीच का नं0 गायब कर हाईवे पर अपराध करने हेतु निकलते है ताकि गाडिया पकडी न जा सके । यह लोग रात में ढाबों पर ट्रक खडी कर सो रहे ड्राइवरों के ट्रकों से उनके टंकी का लॉक पेसचक आदि उपकरणों से तोडकर डीजल चोरी कर लेते है । यदि चालक जग जाता है तो उसे सभी मिलकर तमंचे के दम पर धमकाकर भगा देते है । चूंकि ट्रक बाहर अन्य प्रदेशों के होते है इसलिए वह लोग शिकायत करने / एफआईआर लिखाने कम आते है इसलिए ट्रकों से डीजल चोरी करना इनके लिए सॉफ्ट टारगेट रहता है । चोरी के डीजल को ये कहा बेचते है इसके सम्बन्ध में अन्य अभियुक्त गण की गिरफ्तारी के बाद खुलासा हो सकेगा। गिरफ्तार अभियुक्त गण से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि इस गिरोह द्वारा जनपद पीलीभीत,शाहजहाँपुर,रामपुर ,बदायूँ में लगभग 50 से अधिक घटनाएं की जा चुकी है किन्तु यह गिरोह इतना शातिर ढंग से अपराध करता है कि पकडा नहीं जा सका । घटना करते समय गिरोह के दो सदस्य गाडी से डीजल चोरी करते है और एक गाडी घटना स्थल से 50 मीटर पहले रोक कर रेकी करते है । पुलिस की आहट होती ही यह लोग तेल निकाल रहे साथी को गाडी में बैठाकर फरार हो जाते है । इस गिरोह द्वारा यह ज्ञात हुआ कि यह अपने शराब के नशे के शोक तथा महिला मित्र के शोक पूरा करने के लिए डीजल चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते है । अभियुक्त उत्कर्ष से ज्ञात हुआ कि इसके पिता के द्वारा न्यायालय में अधिवक्ता का कार्य किया जाता है तथा इसके द्वारा एलएलबी की पढाई की जा रही है । अभियुक्तों की गिरफ्तारी से जनपद में डीजल चोरी जैसी आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा ।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: बंसत पंचमी पर्व पर माँ सरस्वती की पूजा और ब्रत से शिक्षा के क्षेत्र में मिलती है‌ सफलता

Wed Feb 14 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली।बसंत पंचमी के दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा और व्रत करने का विधान है। मान्यता है कि ऐसा करने से साधक को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता हासिल होती है और तरक्की के मार्ग खुलते हैं। इस दिन दान करने का भी विशेष महत्व […]

You May Like

Breaking News

advertisement