पिहोवा : आचार्य डा. अभिषेक कुश की अगुआई में ब्रह्मयोनि सरस्वती तीर्थ पर हवन के साथ मां सरस्वती पूजा भंडारा आयोजित

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

पिहोवा 14 जनवरी : ब्रह्मयोनी तीर्थ पर स्थित श्री गुरु भवन में मां सरस्वती के स्थापना एवं जन्मोत्सव के उपलक्ष में हवन- यज्ञ का आयोजन किया गया। पंडित मोहन जोशी सहित अनेक विद्वान ब्राह्मणों द्वारा पूरे विधि विधान से हवन यज्ञ का कार्य संपन्न हुआ। तत्पश्चात आचार्य अभिषेक कुश की अगुवाई में मां सरस्वती की महा पूजा की गई।
कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंचे भारत साधु समाज के प्रदेशाध्यक्ष महंत बंसी पुरी ने अपने संबोधन में कहा कि संपूर्ण जगत में ज्ञान, संगीत और कला की आधिष्ठात्री देवी को मां सरस्वती के नाम से जाना जाता है। ज्ञान ही समस्त सृष्टि का आधार है। बिना ज्ञान, विवेक और विचार के किसी भी कार्य को पूरा नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि मां सरस्वती मनुष्य जीवन के अविद्या जनित विकारों को दूर करती है। उन्होंने देश व प्रदेशवासियों के लिए मां सरस्वती के आशीर्वाद और सभी के जीवन में बसंत पंचमी के उल्लास की कामना की।
समाजसेवी विपिन ने कहा कि बसंत पंचमी ज्ञान, विवेक और संगीत की देवी सरस्वती की पूजा का महान एवं पुण्य पर्व है। उन्होंने कामना की माता सरस्वती लोगों में ज्ञान और सृजनात्मक की अलख जगाए और उनका जीवन खुशियों से भरा बनाए रखें।
श्री संगमेश्वर ज्योतिष कार्यालय धनीरामपुर के संचालक पण्डित भूधर गौतम ज्योतिषाचार्य ने बताया की बसंत को ऋतुओं का राजा अर्थात सर्वश्रेष्ठ ऋतु माना जाता है इस समय पंचतत्व अपना प्रकोप छोड़कर सुहावने रूप में प्रकट होते है पंच – तत्व – जल , वायु , धरती, आकाश और अग्नि सभी अपना मोहक रूप दिखाते है।
अशोक कुश व कर्मपाल कुश ने कार्यक्रम में पहुंचे संत महात्माओं, गणमान्यजनो एवं श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। दोपहर में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
इस मौके पर महंत लक्ष्मी नारायण पुरी, महंत भीमपुरी, संत आत्मविभोर पुरी, महन्त सर्वेश्वरी गिरी, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, महंत महेश पुरी, महंत जगन्नाथ पुरी, डा. अवनीत वड़ैच, तेजिंदर वालिया, सेनसंस पेपर मिल के एम.डी. प्रदीप सैनी, संगमेश्वर सेवादल के प्रधान भूषण गौतम, राकेश शर्मा टोनी, अनूप गुप्ता तरसेम गर्ग, अनिल बंसल, संजीव कुश सहित अनेकों संत महात्मा गणमान्यजन व श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: बनभूलपुरा हिंसा में नामजद अब्दुल मलिक समेत 9 के खिलाफ़ कुर्की का आदेश,

Wed Feb 14 , 2024
जफर अंसारी लोकेशन – हल्द्वानी हल्द्वानी में बनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक समेत 9 नामजद उपद्रवी के खिलाफ कुर्की का आदेश हुआ है। डीआईजी कुमाऊं योगेंद्र रावत ने बताया की फरार मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की तलाश में अलग-अलग टीमें लगी हैं और पुलिस की कई टीम में विभिन्न राज्यों […]

You May Like

Breaking News

advertisement