महाराजा अग्रसेन सीनियर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने खेलों में किया शानदार प्रदर्शन

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
संवाददाता – गीतिका बंसल।
दूरभाष – 94161 91877

श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के प्रधान ने की प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की सराहना।

कुरुक्षेत्र, 20 फरवरी: श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत थानेसर के अंतर्गत संचालित महाराजा अग्रसेन सीनियर पब्लिक स्कूल मोती चौक के विद्यार्थियों ने 2023-24 अंडर-14 कुरुक्षेत्र एवं लाडवा में जिला स्तरीय प्रतियोगिता तथा हिसार एवं रेवाड़ी में राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया। नेटबॉल खेल में भाग लेकर कशिश, नवनीत, वैष्णवी, सिमरनजीत, माही, रिधिमा, टविंकल, महक, प्रिन्सेस ने जिला स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया। हर्षित ने ताईकवांडों में जिला स्तर पर प्रथम स्थान तथा राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया। हरमन ने जिला स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया। बास्केटबॉल में महक ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्था के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले होनहार विद्यार्थियों को खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए। विद्यालय की प्रधानाचार्या रुचिका बंसल ने पी.टी. टीचर अजय कुमार को खेलों में विद्यार्थियों के मार्गदर्शन एवं शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। इस मौके पर खेल प्रमाण पत्र देते हुए सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासक विकास बंसल एवं स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।
प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खेल प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल की छात्रा वंशिका जांगड़ा ने पारम्परिक योगासन में जीता तीसरा स्थान

Wed Feb 21 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। कुरुक्षेत्र, 20 फरवरी : हरियाणा के खेल विभाग की ओर से द्रोणाचार्य योग भवन में आयोजित जिला योग प्रतियोगिता 2023-24 में महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल सेक्टर-7 की पांचवी कक्षा की छात्रा वंशिका जांगड़ा ने पारम्परिक योगासन में तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं आर्टिस्टिक योगा की युगल […]

You May Like

Breaking News

advertisement