प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त 28 फरवरी को होगी जारी

बलौदाबाजार, 28 फरवरी 2024/ कृषकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से भारत सरकार की पलैगशीप योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 01 दिसम्बर, 2018 से लागू की गई है। इस योजना का उद्देश्य सभी भूमिधारक कृषक परिवारों को उचित फसल स्वास्थ्य और उचित पैदावार के साथ-साथ उनकी घरेलू जरूरतों को सुनिश्चित् करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। योजना के तहत् पंजीकृत पात्र कृषकों को प्रति वर्ष 6000 रुपये की राशि तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है। माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा  28 फरवरी, 2024 को योजना की 16वीं किस्त की राशि महाराष्ट्र के यवतमाल जिले से किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किया जावेगा। किस्त की राशि उन्ही किसानों को मिलेगा जिन्होने ई-केवायसी के साथ बैंक खाता में डीबीटी हेतु आधार लिंक एवं भूमि सत्यापन करवा लिया है। जिन किसानों ने ये तीनों काम नहीं किये हैं, ऐसे हितग्राहियों को राशि का लाभ नहीं मिलेगा। योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक कृषकों को लाभ मिल सके इस हेतु पीएम किसान योजना की 16वीं. किस्त जारी होने के दिन को “पीएम किसान उत्सव दिवस” के रुप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस आयोजन के दौरान व्यापक रूप से योजना का प्रचार-प्रसार एवं किसानों के बीच उनके आधार सीडेड बैंक में धनराशि जारी होने के संबंध में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न मिडिया प्लेटफार्मों के साथ ही इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र भाटापारा में कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में किया जाना है। जिसमें उपस्थित किसानों को योजना अंतर्गत पंजीयन की स्थिति, ई-केवायसी, भूमि विवरण, बैंक आधार सीडिंग आदि की जानकारी से अवगत कराया जावेगा। साथ ही किसान भाईयों से आग्रह है कि, वे इस कार्यक्रम में सीधे जुड़ने के लिए पीएमइंडियावेबकॉस्टडॉटएनआईसीडॉटईन में पंजीयन करें।

Read Article

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रूड़की: ड्रोन से नजर रखी जाएगी घडियालो पर,

Wed Feb 28 , 2024
अरशद हुसैन रूड़की रुड़की औद्योगिक क्षेत्र स्थित रामनगर में एक कंपनी ने वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सहयोग से एक ऐसा ड्रोन तैयार किया है जो केन नदी के घड़ियालों में गणना करेगा।।आपको बता दें, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में भी इस ड्रोन और कंपनी […]

You May Like

Breaking News

advertisement