Uncategorized
श्री राम दरबार स्थापना से पूर्व श्री राम भगत 85 वर्षीय तिलक राज ऐरी द्वारा 18 वर्षों में 59 करोड़ राम-राम के नाम लिखकर 65,000 कॉपियां श्री राधा कृष्ण हनुमान धाम मंदिर में की स्थापित
![](https://vvnewsvaashvara.in/wp-content/uploads/2025/01/1000078799-1024x1024.jpg)
(पंजाब)फिरोजपुर 14 जनवरी {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
श्री राम भक्त 85 वर्षीय तिलकराज ऐरी ने खुद व अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 18 वर्षों में 59 करोड़ राम राम के नाम लिखकर 65 हजार कापियां लिख कर भगवान श्री राम जी के दरबार के नीचे स्थापित की। पंडित रमाकांत शास्त्री की ओर से पूजा अर्चना उपरांत एरी परिवार एवं मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा यह शुभ कार्य किया गया। पंडित तिलकराज ऐरी ने बताया के मेरे जीवन का आज यह शुभ दिहाड़ा है जो मैंने अपनी कड़ी मशक्कत से भगवान श्री राम जी को याद रख के यह कॉपियों मंदिर को भेंट की हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मूर्ति स्थापना से लेकर प्रभु श्री राम जी के दरबार में जो भी खर्चा आएगा वह मेरे और मेरे परिवार की ओर से दिया जाएगा।
इस अवसर पर मंदिर कमेटी के महासचिव सूरज प्रकाश शर्मा, दविंदर बजाज, पवन बंसल, नरेश शर्मा प्रधान ब्राह्मण सभा नमक मंडी, कैलाश शर्मा,गतेंदर कमल, विनोद नरूला , अशोक कटारिया,संजीव अरोड़ा , पंडित अश्विनी शर्मा (सीटू),डॉक्टर शील सेठी, श्यामलाल ग्रोवर,रजनीश सेतिया, मंदिर के पुजारी पंडित मोतीराम, प्रवेश कुमार और धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।