मकर संक्रांति के उपलक्ष में ब्राह्मण सभा नमक मंडी की नई कार्यकरणी के सदस्यों ने भक्ति भजन ग्रुप द्वारा श्री सुंदरकांड जी का पाठ एवं सत्संग करवाया
मकर संक्रांति के उपलक्ष में ब्राह्मण सभा नमक मंडी की नई कार्यकरणी के सदस्यों ने भक्ति भजन ग्रुप द्वारा श्री सुंदरकांड जी का पाठ एवं सत्संग करवाया
(पंजाब)फिरोजपुर 14 जनवरी {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
मकर संक्रांति के उपलक्ष में ब्राह्मण सभा नमक मंडी के सदस्यों ने भक्ति भजन ग्रुप द्वारा श्री सुंदर कांड जी का पाठ करवाया। भक्ति भजन ग्रुप के संचालक श्री धर्मपाल बंसल ने सत्संग शुरू करने से पहले श्री गणेश वंदना गाई, उपरांत धर्मपाल बंसल,गौरव अनमोल म्यूजिक डायरेक्टर राकेश पाठक ने ईश्वर की ऊसतुति में सुंदर-सुंदर भजन गाए। जिस पर उपस्थित प्रभु श्री राम जी के भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पुजारी पंडित लेखराज त्रिपाठी ने सभी भक्तों को तिलक लगाया। मंदिर के प्रधान पंडित नरेश शर्मा एवं चेयरमैन अरुण मच्छराल ने सभी उपस्थित सदस्यों को सिरोपा भेंट कर उनका सम्मान किया। भक्ति भजन ग्रुप के चेयरमैन श्री धर्मपाल बंसल, प्रधान श्री अशोक गर्ग, महामंत्री मुकेश गोयल, राकेश पाठक कोषाध्यक्ष और उपस्थित बाकी सदस्यों ने मंदिर कमेटी के प्रधान एवं चेयरमैन को दोशाला ओढ़ कर और भगवान श्री हनुमान जी का स्वरूप देकर सम्मानित किया। सभा को श्री राजेश दत्ता, नरेश शर्मा, वरिंदर काकू, नरेश गोयल ने भी संबोधित किया। मंदिर कमेटी की ओर से चाय, समोसा, बिस्किटों का लंगर भी लगाया गया था।