दूसरे समुदाय की महिला से प्यार करता है पति ,पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा दर्ज
दूसरे समुदाय की महिला से प्यार करता है पति ,पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा दर्ज
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : एक महिला ने अपने पति और उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि पति दूसरे समुदाय की महिला से प्यार करता है। उसे पीटकर घर से निकाल दिया।
थाना कैंट क्षेत्र में रहने वाला युवक दूसरे समुदाय की महिला से प्रेम करता है। जब यह बात उसकी पत्नी को पता चली तो उसने पति और उसके परिजन समेत 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बरकलीगंज निवासी महिला ने बताया कि उसका पति नाजिम काम करने रुड़की गया था। वहां नाजिम दूसरे समुदाय की शादीशुदा महिला के प्रेम में पड़ गया। विरोध करने पर नाजिम ने तलाक देने की धमकी दी। नाजिम उसकी बहनों और रिश्तेदारों ने उसे पीटकर घर से निकाल दिया।
नाजिम बोला कि दूसरी जगह से काफी माल मिलेगा। अगर यहां रहना है तो मुझे कार खरीदकर दो। नाजिम की पत्नी ने जान को खतरा जताते हुए पुलिस से शिकायत की थी। कैंट थाने में नाजिम समेत एक 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।