Uncategorized
प्रबंधक के खिलाफ थाने में तहरीर दिया गया मुकदमा दर्ज
![](https://vvnewsvaashvara.in/wp-content/uploads/2025/01/1000098412-779x1024.jpg)
![](https://vvnewsvaashvara.in/wp-content/uploads/2025/01/1000098413-737x1024.jpg)
बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय थाना बिलरियागंज के पटवध कौतुक थाना बिलरियागंज निवासी श्रीमती रंजीता शर्मा पत्नी दिलिप कुमार शर्मा ने बिलरियागंज थाने में तहरीर दिया कि मेरा पुत्र दिव्यांशु शर्मा पुत्र दिलीप कुमार शर्मा 27 जनवरी को बिलरियागंज के न्यु लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने गया था कि विद्यालय के प्रबंधक संतोष कुमार चौरसिया ने अपने स्टाफ द्वारा बुलाकर बिना कुछ पूछे मुंह पर व पीठ पर मारे पीटे और मेरा पुत्र जमीन पर गिर गया उसके बाद लात पैर से मारे फिर उसके बाद फील्ड में 15 मिनट के लिए मुर्गा बनाया गया और पीठ पर मारने पिटने के बाद दण्ड बैठक भी कराया गया जिसमें स्कूल के प्रबंधक के खिलाफ थाने में तहरीर दिया गया मुकदमा दर्ज