कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह ने आम बजट को लेकर अपनी दी प्रतिक्रिया
रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
रायबरेली। कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह ने आम बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बजट एक बेहद जटिल और चैलेंजिंग कार्य है चाहे घर का हो या देश का। एक अच्छा बजट वर्तमान और भविष्य के बीच संतुलन का होना चाहिए। यदि भारत को एक विकसित राष्ट्र बनना है तो एक विकासोन्मुखी बजट जिसमें कुछ कठोर फैसले भी लेने होंगे बिना ये सोचे कि हमारे वोट बैंक पे क्या असर पड़ेगा।
कल वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन जी ने आम बजट 2025-26 संसद में प्रस्तुत किया इसमें इन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़ी अहम चुनौतियों को दूर करने की कोशिश की गई है। जैसे, घटती घरेलू मांग, सुस्त निजी निवेश और धीमी वेतन वृद्धि, जिनकी वजह से समग्र जीडीपी वृद्धि दर में सुस्ती भरा असर पड़ रहा है। ये बजट एक संतुलित बजट है इसमें मिडल क्लास को कर में राहत एक स्वागत योग्य कदम है साथ ही टैक्स स्लैब्स को ज्यादा सरल करने की कोशिश भी सराहनीय कदम है।
किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाना किसानों को काफी सहयोग करेगा, इसी प्रकार गिग्स वर्कर्स के लिए प्रावधान भी बदलते आर्थिक संरचना के अनुरूप और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रख कर किया गया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एंटरप्रेन्योरशिप को भी बजट में तरजीह दी गई है।
परन्तु हमारा देश एक आर्थिक विषमताओं वाला देश है ऐसे में आर्थिक स्तर में असमानता को कम करने के गंभीर प्रयास की कमी है साथ ही साथ युवाओं को रोजगार के लिए प्रयाप्त प्रावधान की कमी दिखती है। शिक्षा के क्षेत्र में घटता आबंटन चिंताजनक है क्योंकि एक अच्छी शिक्षा के बिना कोई राष्ट्र प्रगति नहीं कर सकता।संपूर्णता में मै इस बजट का स्वागत करती हूँ एवं वित्तमंत्री जी को बधाई देती हूं।