दो दिवसीय राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
दो दिवसीय राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन।
उत्कृष्ट खिलाड़ियों को दिया जाएगा आजमगढ़ वॉलीबॉल रत्न।
संवाद सहयोगी, जागरण, सगड़ी (आजमगढ़): सगड़ी तहसील के बैरीडाड ग्राम सभा में दो दिवसीय राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।जिसमें जनपद के उत्कृष्ट वॉलीबॉल खिलाड़ियों को आजमगढ़ रत्न सम्मान से अलंकृत किया जाएगा।
स्टेट स्तर की चार टीमों सहित 28 टीमें प्रतिभाग करेंगी।
4 और 5 फरवरी को होने वाली वॉलीबॉल प्रतियोगिता के संयोजक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि 4 फरवरी को मंडल की लगभग 22 टीमें मैच खेलेगी। इनमें से चयनित और हॉस्टल सपोर्ट देवरिया, हॉस्टल स्पोर्ट फैजाबाद,हॉस्टल स्पोर्ट मुरादाबाद और हॉस्टल स्पोर्ट गोरखपुर के बीच सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच का मुकाबला होगा। आजमगढ़ जनपद के वॉलीबॉल के पूर्व उत्कृष्ट खिलाड़ियों को आजमगढ़ वॉलीबॉल रत्न का मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।