Uncategorized
पुलिस अधीक्षक दक्षिण की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में बाल सुरक्षा एवं महिला कल्याण कार्यक्रम सफल बनाने के लिए हुई मीटिंग

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बरेली की अध्यक्षता में पुलिस लाइन के सभागार में बाल सुरक्षा एवं महिला कल्याण के कार्यक्रम को राज्य सरकार की मंशानुरूप सफल बनाए जाने के उद्देश्य से संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारीगण की सहयोगात्मक मीटिंग हुई, जिसमें अध्यक्ष बाल कल्याण समिति बरेली/सदस्य बाल कल्याण समिति, प्रभारी निरीक्षक एसजेपीयू मय स्टाफ, उप-निरीक्षक थाना ए.एच.टी.यू. मय स्टाफ, जुवेनाईल बोर्ड, मेडिकल आफिसर व समस्त थानो के बाल कल्याण अधिकारी ने भाग लिया गया, संबंधित के द्वारा एक दूसरे की समस्या जानकर आपस में एक दूसरे का सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। थाना बाल कल्याण अधिकारी से उनकी समस्यायों के बारे में जानकारी की गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।