ओंकार तत्त्व ही राम रस और अमृत रस है : समर्थगुरु सिद्धार्थ औलिया

ओंकार तत्त्व ही राम रस और अमृत रस है : समर्थगुरु सिद्धार्थ औलिया
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुरुक्षेत्र : आदरणीय समर्थगुरु की कृपा से समर्थगुरु संघ हिमाचल की ओर से समर्थगुरु संघ हिमाचल के जोनल कोऑर्डिनेटर आचार्य डा. सुरेश मिश्रा ने महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में 25,26,27 फरवरी 2025 को श्री दुर्गा देवी मन्दिर पिपली, कुरुक्षेत्र के प्रांगण में भक्तों को संकीर्तन के साथ मुद्रा विज्ञान और ध्यान कार्यक्रम धूमधाम से करवाया। सनातन धर्म की आध्यात्मिकता के साथ परिवार में प्रेम हो। भगवान और गुरु के प्रति अहोभाव बढ़ाने के लिए सत्संग लिया और कीर्तन ध्यान का अनुभव प्रयोग करवाया गया । प्रतिदिन आरती और ध्यान करने का संकल्प लिया।
सभी भक्त जनों का फीड बैक उत्साह वर्धक रहा एवं आगे भी इसी तरह के प्रोग्राम करवाने का निवेदन किया । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी को समर्थगुरु मैत्री संघ हिमाचल के जोनल कोऑर्डिनेटर एवं श्री दुर्गा देवी मन्दिर के पीठाधीश आचार्य डॉ. सुरेश मिश्रा ने आदरणीय समर्थगुरु सिद्धार्थ औलिया द्वारा रचित समर्थ गीता और लाल चुनरी द्वारा सम्मानित किया।
भाजपा प्रत्याशी पार्षद पंकज खन्ना, जिला अध्यक्ष प्रत्याशी माफी देवी, पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ,भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील राणा को भी सम्मानित किया गया। भक्त सुशील तलवाड़, संगीता तलवाड़,अनु पाहवा, निशा अरोड़ा, सुरेन्द्र कौर, पायल सैनी,कोमल मेहरा,आशा कवात्रा, सुमित्रा पाहवा, नरेश शर्मा, सतपाल बंसल और पुजारी राहुल मिश्रा के साथ सभी भक्तों का सराहनीय योगदान रहा।
ट्विटर के माध्यम से समर्थगुरु धाम संस्थान के संस्थापक आदरणीय समर्थगुरु सिद्धार्थ औलिया ने बताया कि जब अहंकार विदा हो जाता है, तो ओंकार प्रकट हो जाता है। यह ओंकार ही नाम तत्त्व है, यह ओंकार तत्त्व ही राम रस है और यह ओंकार तत्त्व ही अमृत रस है।