हेंडपंप और स्ट्रीट लाइट खराब राहगीर को हो रही दिक्कत

पवन कालरा (संवाददाता)
बरेली : कुतुबखाना सिटी पोस्ट ऑफिस के निकट एक हैंडपंप बाजार में आने वाले लोगो की सहूलियत के लिये लगा हुआ है,गर्मी की शुरूआत हो रही है लोगों ने बताया कि हैंडपंप कई महीनों से खराब है जिसके चलते राहगीरों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।वहीं मोहल्ला सौदागरान वार्ड 77 दरगाह आला हजरत मोड़ स्थित मन्दिर ठाकुर जी महाराज के निकट बिजली का खम्बा लगा हुआ है,खम्बे पर लगी स्ट्रीट काफी दिनों से खराब है वही दूसरा खम्बा इसी गली लगा हुआ उस पर लगी स्ट्रीट लाइट भी काफी दिनों खराब है,जिस कारण मन्दिर आने श्रद्धालूओ और दरगाह आला हजरत की गली में रात में अंधेरे के कारण दिक्कतो का सामना करना पड़ता है,मन्दिर ठाकुर जी महाराज के पुरारी मुन्नू पण्डित ने बताया कि लाइट खराब होने से परेशानी हो रही है।जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खां वारसी ने नगर निगम प्रशासन और जलकल विभाग एवं पथ प्रकाश विभाग से मांग करते हुए खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट को दुरूस्त करने की मांग की है।