नागरिक सुरक्षा कोर अलखनाथ प्रभाग की बैठक, त्योहारों पर सक्रिय रहने के निर्देश व नवनियुक्त डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत बशिष्ठ का हुआ भव्य स्वागत

नागरिक सुरक्षा कोर अलखनाथ प्रभाग की बैठक, त्योहारों पर सक्रिय रहने के निर्देश व नवनियुक्त डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत बशिष्ठ का हुआ भव्य स्वागत
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : नागरिक सुरक्षा कोर अलखनाथ प्रखण्ड की मार्च माह की मासिक बैठक प्रखण्ड कार्यालय जिला अस्पताल में उपनियंत्रक महोदय श्री राकेश मिश्रा जी के मुख्य आतिथ्य में सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में नवनियुक्त डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत वशिष्ठ ने विशिष्ट अतिथि के पद को सुशोभित किया।
बैठक में आगामी त्योहारों नवरात्रि, अलविदा की नमाज व ईदगाह में ईद की नमाज आदि पर क्षेत्रों में सतर्कता, ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने हेतु विचार विमर्श किया गया व वार्डनों को पुलिस प्रशासन के सहयोग हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
उपनियंत्रक महोदय ने वार्डनों को कोर के अनुशासन सम्बन्धित अति महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए कहा कि यह संगठन पूर्णतया गैर – राजनीतिक संगठन है समस्त वार्डन सरकार के प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत हैं इसलिए राजनैतिक संगठन से जुड़े वार्डन स्वयं को नागरिक सुरक्षा कोर से स्वत: ही पृथक कर लें। नवनियुक्त डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत बशिष्ठ ने अपने आशीर्वचन में वार्डनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नागरिक सुरक्षा कोर में सभी वार्डन स्वेच्छा से भर्ती हुए हैं इसलिए सभी कोर के अनुशासन में रहते हुए कार्य करें, क्योंकि कोर का अर्थ ही अनुशासन है। उन्होंने वार्डनों को बताया शीघ्र ही वार्डनों की कार्यकुशलता वृद्धि हेतु शीघ्र ही कैंप प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रत्येक वार्डन की व्यक्तिगत कार्यकुशलता के अनुरूप विशेष प्रशिक्षण देकर उनकी कार्यशैली में अभूतपूर्व सुधार किया जाएगा इस तरह फर्स्ट रिस्पोंडर की एक स्पेशल टीम तैयार की जायेगी व एक अलग टीम क्यू. आर. टी. तैयार की जायेगी, जो समस्त आपदा व आकस्मिक परिस्थिति में त्वरित कार्यवाही टीम के रूप में बरेली नगर में अपनी बहुपयोगी सेवाएं प्रदान करेगी। इन सभी महत्वपूर्ण सेवा क्षेत्रों में उन्होंने अलखनाथ प्रभाग के वार्डनों से अपनी महती भूमिका प्रदान करने का आवाहन किया इस पर प्रखण्ड अलखनाथ के डिप्टी डिवीजनल वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल ने प्रभाग के सभी वार्डनों की ओर से डिप्टी चीफ सर को विश्वास दिलाया कि अलखनाथ प्रखण्ड के वार्डन अपने महत्वपूर्ण सहयोग के लिए कृतसंकल्प हैं वे सिर्फ उनके मार्गदर्शन में कार्य करने हेतु तत्पर रहकर निर्देशन की प्रतीक्षा में हैं। सहायक उपनियंत्रक महोदय प्रमोद डागर ने कहा कि सभी हाउस होल्ड रजिस्टरों को इस माह के अन्त तक सभी पोस्ट वार्डन प्रभागीय कार्यालय में भौतिक सत्यापन हेतु जमा कर दें, तत्पश्चात उन्हें नये दिशा निर्देशों के साथ रजिस्टर वापस कर दिये जायेंगे। अलखनाथ की मासिक बैठक में नवनियुक्त डिप्टी चीफ वार्डन महोदय के प्रथम आगमन पर डिप्टी डिवीजनल वार्डन अन्जय अग्रवाल ने अपने समस्त वार्डनों के साथ फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। बैठक में कार्यालय वरिष्ठ सहायक प्रेमपाल जी, भूपेन्द्र जी स्टाफ आफिसर हरीश भल्ला पोस्ट वार्डन प्रवेन्द्र कुमार, विशाल सक्सेना, सुनील वर्मा, साबिर हसन खां पोस्ट वार्डन आराक्षित पवन कालरा, डिप्टी पोस्ट वार्डन नीतू द्विवेदी, राजेश श्रीवास्तव, मो. आरिफ खान, सर्वेश मौर्य, सैक्टर वार्डन कमल कुमार एवं संजीव कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। बैठक के समापन पर आज की बैठक की संयोजिका स्टाफ ऑफिसर गीता शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों, पदाधिकारियों व वार्डनों को धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक का कुशल संचालन डिप्टी डिवीजनल वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल ने किया।