धार्मिक सेवा समिति माॅडल टाउन द्वारा नव संवत्सर हिन्दू नव वर्ष के आगमन पर झंडे होंगे वितरित

धार्मिक सेवा समिति माॅडल टाउन द्वारा नव संवत्सर हिन्दू नव वर्ष के आगमन पर झंडे होंगे वितरित
पवन कालरा (संवाददाता)
बरेली : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धार्मिक सेवा समिति मॉडल टाउन बरेली द्वारा नवसंवत्सर हिन्दू नव वर्ष विक्रम संवत 2082 के आगवन पर झंडे वितरण हेतु बनवाए जा रहे है। धार्मिक सेवा समिति ने लगभग 10000 झंडे पूरे बरेली शहर में वितरण हेतु समिति द्वारा बनवाए गए है जो कि आप सभी शहरवासी श्री हरि मंदिर,श्री रामायण मंदिर,श्री दरगाह मंदिर,श्री सनातन धर्म मंदिर,श्री बांके बिहारी मंदिर,श्री शिव शक्ति हरमिलाप मंदिर आदि कही से भी प्राप्त कर सकते है।
आप सभी सनातन प्रेमियों से निवेदन है हर सनातनी एक एक झंडा अपने घर वा प्रतिष्ठान पर जरूर लगाए।
धार्मिक सेवा समिति के माध्यम से श्री रवि छाबड़ा जी ने सभी देशवासियों,बरेली वालो वा सभी सनातन प्रेमियों को 30 अप्रैल 25 से शुरू होने वाले हिंदू नव वर्ष की अग्रिम बधाई दी।