बंजारा वाला में सीवर और पेयजल लाइन बिछाने की धीमी गति से खफा हैं क्षेत्रवासी

बंजारा वाला में सीवर और पेयजल लाइन बिछाने की धीमी गति से खफा हैं क्षेत्रवासी,
सागर मलिक संपादक
देहरादून बंजारा वाला में सीवर एवं पेयजल लाइन बिछाने का कार्य धीमी गति से किया जाने के कारण आमजन मानस में भारी रोष पनपा हुआ है,
क्षेत्र वासी संबंधी विभाग की मनमानी के खिलाफ कभी भी आंदोलन छेड़ सकते हैं,
क्षेत्र में विगत तीन साल से पेय जल ओर सीवर लाइन बिछाने का कार्य जारी है जिसे बीच बीच में कई बार रोक दिया जाता है,
जहां जहां भी सीवर लाइन बिछाई गई है उनमें कई जगह सड़के बनाई नहीं गई है या फिर आधी अधूरी बना कर छोड़ दी गई है जिसके कारण सड़कों पर खड्डे होने से लोग चोटिल होते रहते हैं, कई जगह मेन हॉल और चैंबर और नालियों सही तरीके से नहीं बनी है,
जैसे हरि ओम एनक्लेव कालोनी के अध्यक्ष श्री कलम सिंह गोसाई जी ने बताया कि उनकी कालोनी में पिछले एक वर्ष कार्य अधूरा पड़ा है,
दुर्गा मंदिर से आगे गली नंबर 19 में लगभग एक साल से सीवर लाइन डाल कर विभाग भूल गया है और साईं पुरम फेस नंबर 2 में आज तक सीवर लाइन डालने के बाद से सड़क निर्माण कार्य नहीं हुआ, और मुस्लिम कालोनी में भी सीवर लाइन डालने के बाद से आज तक सड़क निर्माण कार्य नहीं हुआ, और कन्हैया विहार से लगे रौनक कालोनी में भी आज तक सीवर लाइन नहीं बिछाई गई है,
खेड़ा मंदिर से लेकर हरीश जनरल स्टोर तक सड़क निर्माण को लगभग तीन साल हो गए हैं, आज तक सड़क निर्माण नहीं हुआ, इसी तरह डॉ पंत के निवास से आगे सैंडल वुड स्कूल तक सड़क निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है, इसके अलावा और भी अन्य जगह जगह यही हाल है,