सृजनाभिनंदनम् तृतीय के अलंकरण उत्सव में चर्चित पुस्तकों का विमोचन

सृजनाभिनंदनम् तृतीय के अलंकरण उत्सव में चर्चित पुस्तकों का विमोचन।
सेंट्रल डैस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी, दूरभाष : 9416191877
देश के वरिष्ठ साहित्यकारों की रही उपस्थिति, काव्य पाठ एवं सम्मान अर्पण समारोह भी।
नई दिल्ली सृजनाभिनंदनम् तृतीय के अलंकरण उत्सव में कई चर्चित पुस्तकों विशेषत: “राम का अंतर्द्वंद्व” समीक्षाएं, कहानी संग्रह,काव्य संकलनों का विमोचन किया गया। साथ ही काव्य पाठ के उपरांत दिग्गज विभूतियां सम्मानित हुई।
नई दिल्ली : स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान के सभागार में वाङ्गमय कला संगम, इन्द्रप्रस्थ लिटरेचर फेस्टिवल, “ब्रजेद्र कुमार श्रीवास्तव स्मृति न्यास”,”डैफोडिल्स एडुकेशनल सोसाइटी फॉर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंप्यूटर टेक्नोलॉजी (रजि॰)” के तत्वाधान में सृजनाभिनंदनम् तृतीय अलंकरण उत्सव का आयोजन किया गया। गंधर्व महाविद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत प्रस्तुति उपरांत अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ किया।
जिसकी अध्यक्षता वीरेंद्र मन्सोतरा ने की। मुख्य आतिथ्य क्रमशः डॉ. संजीव पटजोशी आई पी एस, प्रोफेसर सुधा उपाध्याय दिल्ली विश्वविद्यालय, डॉ. दीपक पांडेय :सहायक निदेशक- केंद्रीय हिंदी निदेशालय डॉ. हरि सिंह पाल – महामंत्री: नागरी लिपि परिषद् एवं आकाशवाणी के पूर्व अधिकारी, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजेश शर्मा: दिल्ली विश्वविद्यालय,श्री धीरज सार्थक: वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्मकार, प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ घमंडीलाल अग्रवाल आदि का रहा। संचालन डॉ चंद्रमणि ब्रह्मदत्त का रहा। कार्यक्रम के संयोजन में डॉ. विनय कुमार सिंघल, डॉ. राकेश छोकर , डॉ. वीणा शंकर शर्मा, रेखा, अंजू कालरा दासन, अश्वनी दासन आदि की महती भूमिका रहीं।
अतिथियों के सम्मान एवं उद्बोधन उपरांत साझा काव्य संकलन आक्षितिज, सोपान दर सोपान, डॉ. विनय कुमार सिंघल, अंजू कालरा दासन डॉ. वीणा शंकर शर्मा के त्रयी काव्य संकलन काव्य समर्पण, काव्य संकीर्तन, डॉ. विनय कुमार सिंघल कृत कविता शतक भाग 23,24,25 एवं चर्चित पुस्तक राम का अंतर्द्वंद्व समीक्षाएं तथा मंगल सिंह राज के कहानी संग्रह कहो वत्स का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। इस अवसर पर श्याम कालरा, मंगल सिंह राज, गीता भाटी,प्रेम राज भाटी, रमनपाल सिंह, डॉ. ओमप्रकाश प्रजापति, नमिता राकेश, संतोष संप्रीति, डॉ. लक्ष्मण सिंह देव, सारा नानचियांन, रेखा, आर एस सुंदरम, ललित कुमार सक्सेना, कामिनी श्रीवास्तव,एवं अन्य विशिष्टगण उपस्थित रहे।