Uncategorized

प्रतिभाशाली छात्राओं को किया गया सम्मानित

प्रतिभाशाली छात्राओं को किया गया सम्मानित।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

नए सत्र के लिए छात्राओं को किया गया उत्साहित।

कुरुक्षेत्र, 1 अप्रैल : बच्चों की पूरे साल की मेहनत ही वार्षिक परीक्षा परिणाम प्रदर्शित होती है। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानेसर में वार्षिक परीक्षा की उद्घोषणा के साथ ही प्रवेश उत्सव का शुभारंभ प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार द्वारा एसएमसी प्रधान तारो देवी, उप प्रधान रोजी, एसएमसी सदस्यों, अभिभावकों व विद्यार्थियों के साथ किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने 6 से 8 वीं, नवीं तथा 11वीं कक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को तिलक लगाकर, मिश्री खिलाकर, पुष्प वर्षा करके पुरस्कृत किया। इस अवसर पर छात्राओं के अभिभावकों को भी मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने विद्यालय में उपस्थित अभिभावकों के समक्ष 2024 -25 सत्र में स्कूल की विभिन्न गतिविधियों में जिला स्तर व राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं के नाम की उद्घोषणा की। उन्होंने ने बताया कि छठी क्लास में 93 बच्चों ने परीक्षा दी और 91 बच्चे पास हुए। सातवीं कक्षा में 97 बच्चों ने परीक्षा दी और 97 बच्चे पास हुए। आठवीं कक्षा में 129 बच्चों ने परीक्षा दी और 125 बच्चे पास हुए। नौवीं कक्षा में 250 बच्चों ने परीक्षा दी और 212 बच्चे पास हुए। सात बच्चों की कंपार्टमेंट आई। 11वीं कक्षा में 327 बच्चों ने परीक्षा दी और 310 बच्चे पास हुए। 11 बच्चों की कंपार्टमेंट आई। 11वीं कक्षा में महक छात्रा ने 89.4 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंजलि ने 87 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मुस्कान ने 86.2 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा नवम में महक सिंगला ने 91.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकता शर्मा ने 90 . 8 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान एवं नैंसी ने 88 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा छठी में सुमित ने 74 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान, हिना कुमारी ने 73.71 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान एवं सलोनी ने 72 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा सातवीं में भावना ने 83.57 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान, उमा ने 78.85 अंक लेकर द्वितीय स्थान, खुशी ने 75.57 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठवीं में बनी  ने 83.88 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान, प्रिया ने 81.28 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान तथा साक्षी ने 79.42 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार ने अभिभावकों को आह्वान किया कि वह विद्यार्थियों के अंदर अनुशासन की भावना को जागृत करें। उनके जन्मदिन पर ज्योत जगा कर व तिलक लगाकर उनका जन्मदिन मनाए। एक पौधा गोद लेने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करें। स्कूल में किसी भी प्रकार की पैकेट बंद खाने की वस्तु अपने जन्मदिन पर ना लेकर आने का आग्रह किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने अपने सुशिक्षित, समर्पित व हर कार्य को तत्परता से करने वाले स्टाफ सदस्यों की भी अभिभावकों के सामने भूरी भूरी प्रशंसा की। बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी छात्राओं को कहा कि सभी छात्राएं नई कक्षा में एक नई स्फूर्ति के साथ नए सत्र में अपनी नई कक्षा में एक नए जोश के साथ शुरुआत करें।
प्रतिभाशाली छात्राओं को सम्मानित करते हुए एवं उपस्थित अभिभावक।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel