Uncategorized

परिवार को मारने की धमकी देकर महिला से 2 लाख की वसूली, अश्लील हरकतों की वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप, एफआईआर

परिवार को मारने की धमकी देकर महिला से 2 लाख की वसूली, अश्लील हरकतों की वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप, एफआईआर

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : बारादरी क्षेत्र की एक महिला ने मोहल्ले में रहने वाले युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने पहले उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर दो लाख रुपये वसूले। इसके बाद बहला-फुसलाकर उसे एक कमरे में बुलाया और अश्लील हरकतें कीं। विरोध करने पर आरोपी ने महिला का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि लगभग पंद्रह दिन पहले मोहल्ले का एक युवक लगातार उसे व उसके पति को जान से मारने की धमकी दे रहा था। आरोपी ने खुलेआम कहा कि वह पहले चार हत्याएं कर चुका है और उसके पति को भी जान से मार देगा। साथ ही उसकी ननद के साथ गलत काम करने की धमकी दी और उसे जबरन वेश्यावृत्ति में धकेलने की बात कही।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने धमकाकर उससे 2 लाख रुपये वसूल लिए। इसके बाद युवक ने फोन कर कहा कि अगर वह उसकी बताई जगह पर नहीं आई तो वह उसके पति की हत्या कर देगा। युवक के बुलाने पर महिला एक कमरे में पहुंची, जहां युवक पहले से मौजूद था। महिला ने बताया कि उसने आरोपी से अनुरोध किया कि वह उसके पति व ननद को नुकसान न पहुंचाए, लेकिन फैजल ने उसकी एक नहीं सुनी। आरोपी ने जबरदस्ती उसे पकड़ लिया, गंदी हरकतें कीं और छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता किसी तरह उसे धक्का देकर वहां से भागने में सफल रही।
बाद में महिला को जानकारी मिली कि आरोपी ने छिपकर उसकी वीडियो बना ली थी और उसे मोहल्ले में कई लोगों को भेजकर वायरल कर दिया। यह वीडियो उसके पति को भी मिली, तब जाकर उसे पूरे मामले की जानकारी हुई। इसके बाद से आरोपी लगातार फोन कर महिला और उसके परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने बारादरी थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। पीड़िता के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आरोपी की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel