Uncategorized

हर घर जल कार्यक्रम अन्तर्गत प्रदेश के 2.32 करोड़ घरों में पहुँचा शुद्ध पेयजल

हर घर जल कार्यक्रम अन्तर्गत प्रदेश के 2.32 करोड़ घरों में पहुँचा शुद्ध पेयजल
बदायूँ: 12 जून। कृष्ण हरी शर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूं ।भारत सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पाइप पेयजल योजना द्वारा हर घर जल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति हेतु केन्द्र सहायतित जल जीवन मिशन का संचालन केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा 45रू45 प्रतिशत तथा सामुदायिक अंशदान द्वारा 10 प्रतिशत वित्त पोषण के आधार पर किया जा रहा है। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर को जल उपलब्ध कराया जाना है।
प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 28,95,361 हैण्डपम्प अधिष्ठापित है। प्रदेश में नवम्बर, 2024 तक लगभग 2.32 करोड एफ०एच०टी०सी० के माध्यम से ग्रामीण आबादी को पाइप पेयजल योजना से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा चुका है तथा अवशेष घरों में एफ.एच.टी.सी. का कार्य वर्ष 2025 तक पूर्ण किया जा रहा है। प्रदेश के अन्य जनपदों हेतु निविदा के माध्यम से 33 कार्यदायी फर्मों को सूचीबद्ध करते हुए समस्त राजस्व ग्रामों में कार्य आवंटित किया गया है
———–*———- *16 जून को आएंगी राज्य महिला आयोग की सदस्य* बदायूँ: 12 जून। जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 जून 2025 को पूर्वान्हन 11ः00 बजे से उ0प्र0 राज्य महिला आयोग लखनऊ की मा0 सदस्य अवनी सिंह द्वारा लोक निर्माण विभाग बदायूँ के गेस्ट हाउस में महिला जनसुनवाई की जाएगी तदोपरान्त जिला कारागार बदायूँ मे महिला बन्दी गृह व जनपद स्तर पर चिन्हित आंगनबाडी केन्द्र आदि का निरीक्षण किया जाएगा। ——–*——–——

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel