Uncategorized

उत्तराखंड: प्रेम विवाद के चलते युवती की सड़क पर नृशंस हत्या

उत्तराखंड: प्रेम विवाद के चलते युवती की सड़क पर नृशंस हत्या,
सागर मलिक

उत्तराखंड में प्रेमी ने प्रेमिका की बीच सड़क हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के पीछे हैरान कर देने वाली वजह सामने आई है। मामला हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित नवोदय नगर कॉलोनी का है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान हंसिका यादव के रूप में हुई है, जो पिछले चार वर्षों से आरोपी प्रदीप के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। प्रदीप उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले का निवासी है और वर्तमान में हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में एक निजी कंपनी में कार्यरत है। वर्ष 2021 में माता-पिता के निधन के बाद हंसिका हरिद्वार आकर प्रदीप के साथ रहने लगी थी।

हाल ही में दोनों के बीच रिश्तों में दरार आ गई थी। हंसिका एक माह पूर्व प्रदीप से अलग होकर अपनी सहेली के साथ रोशनाबाद में रहने लगी थी। वहीं, प्रदीप हंसिका के भाई वरुण यादव के साथ हेतमपुर में शिफ्ट हो गया था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि हंसिका की किसी अन्य युवक से बढ़ती नजदीकियों को लेकर प्रदीप नाराज था।

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी ने वारदात को अंजाम देने की पहले से योजना बनाई थी। 7 जुलाई को उसने हंसिका को बातचीत के बहाने नवोदय नगर में बुलाया। वहां पहुंचने से पहले उसने रोशनाबाद की एक दुकान से चाकू खरीदा। दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद हंसिका द्वारा साथ रहने से इनकार करने पर प्रदीप ने गुस्से में आकर चाकू से उसका गला रेत दिया और मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही सिडकुल थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल हंसिका को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के भाई वरुण यादव की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की। गहन तलाशी अभियान के बाद आरोपी प्रदीप को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

इस त्वरित गिरफ्तारी के लिए हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक ने सिडकुल थाना पुलिस की सराहना करते हुए उनकी पीठ थपथपाई है। वहीं, यह मामला एक बार फिर लिव-इन रिलेशनशिप और युवाओं के बदलते संबंधों पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel