Uncategorized
अवैध मद्य निष्कर्षण, बिक्री, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
अवैध मद्य निष्कर्षण, बिक्री, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे
प्रवर्तन अभियान के दृष्टिगत ,जिला आबकारी अधिकारी श्री दिनेश कुमार के नेतृत्व में आज दिनांक 11/07/2025 को महराजगंज तहसील के थाना बछरावाँ अंतर्गत संदिग्ध ग्राम पासी टूसी , पछिया बाज़ार, उफरापुर एवं थाना गुरुबख्शगंज अंतर्गत संदिग्ध ग्राम कोरिहार बाज़ार में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -1 अखिलेश कुमार , आबकारी निरीक्षक क्षेत्र २ रोबिन आर्य, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र ३ रमेश सिंह, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 सरिता सिंह एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 6 खगेन्द्र कुमार वर्मा मय स्टाफ द्वारा आकस्मिक दबिश दी गई, दबिश के दौरान 28 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 200 किलो लहन बरामद कर लहन को मौके पर नष्ट करते हुए 02 अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में दर्ज किये गये।