कारगिल योद्धाओं की पुकार कार्यक्रम हिन्दुस्तान टाइम्स की 100 वर्ष अनवरत संपन्न होने पर किया आयोजित

ब्राह्मण स्वयं सेवक संघ पश्चिम उत्तर प्रदेश जय भगवान परशुरामजी
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : कारगिल योद्धाओं की पुकार कार्य क्रम का आयोजन हिंदुस्तान टाइम्स की 100वर्ष अनवरत संपन्न होने पर आमंत्रित किया गया । तथा इसमें 350 से अधिक भूत पूर्व युद्ध विजेता कारगिल योद्धा उपस्थित हुए । तथा यह युद्ध 16000फिट से लेकर 19000 फिट तक की ऊंचाई तक लड़े। जनरल वेद प्रकाश मालिक ने हमारा नेतृत्व किया। सबसे पहली कामयाबी तोलोलिंग की चोटी पर मिली।
और अंतिम विजय 27जुलाई 1999 की घोषणा हुई।आज भी यह योद्धा देश के उत्थान और सनातन धर्म सनातन संस्कृति को जीवन्त करने में रात दिन एक किए हुए हैं जो अनेकों स्तरों से सामाजिक, राजनैतिक, औद्योगिक, शैक्षिक, अनेकों प्रकार से स्वयं को समर्पित करते हुए आज भी सामाजिक लड़ाई लड़ रहे हैं। कुछ दिक्कतें हैं हम आज भी जिस समाज को पोषण का प्रयास कर रहे हैं ,कहीं न कहीं यहाँ पर कुछ दिक्कतें भी आ रहीं हैं, तो हमें इस दिक्कत से निकल कर आगे बढ़ने की प्रेरणा इसी कुटुंब में बुद्धिजीवियों से प्राप्त हो रही है। तथा देर तो लग रही है सफल होंगे और सभी भूत पूर्व सैनिक जो देश हित में आज भी समर्पित हैं सभी सफल होंगे।
हम होंगे कामयाव हम होंगे कामयाव एक दिन एक दिन एक दिन जिस तरह से कारगिल युद्ध में 537 लोग खोए और 1300 सैनिक दिव्यांग हुए। तथा युद्ध को तो हमने जीता ही अब हमें अंदर से मजबूत होना है ,देश के दुश्मन तो दिखते हैं किन्तु भीतर घात करने में लगे हुए धोखेबाजों बाहर लाने में शासन और प्रशासन अपने स्तर से सदा ही जुटा रहता है।इस अवसर पर
मुख्य अतिथि आयुक्त बरेली मण्डल डाक्टर सौम्या अग्रवाल ,
कैप्टन पंकज अरोड़ा की मां
कर्नल बैटरेंस तथा सुबेदार मेजर वेटरेस आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। जय भगवान परशुरामजी। अनिल कुमार मिश्र ( कारगिल योद्धा) राज्य प्रमुख
ब्राह्मण स्वयं सेवक संघ पश्चिम उत्तर प्रदेश।




