बांके बिहारी मंदिर में चतुर्थ दिवस की कथा का हुआ आयोज” भक्ति से मिलते हैं भगवान”

पवन कालरा (संवाददाता)
बरेली : बांके बिहारी मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में वृंदावन धाम से पधारे आचार्य श्याम बिहारी चतुर्वेदी ने, चतुर्थ दिवस की कथा सुनाते हुए बलि बामन प्रसंग सुनाया, बताया कि भगवान की आराधना और भक्ति करने से भगवान सहज प्राप्त हो जाते हैं,भक्त बलि दरवाजे पर भिखारी बनकर भी आ जाते हैं, प्रसंग को सुनाते हुए बताया कि देवताओं को अधिकार दिलाने के लिए तीनों लोकों का राजा बलि के यहां पर भगवान बामन बनकर के पहुंचे, और बलि से तीन पग भूमि मांगी, संकल्प करके तीन पग भूमि प्रदान कर दी, और दो पग में ही भगवान ने सब कुछ नाप लिया है, तीसरा पैर उनके सिर पर रखा, भगवान भक्त के बस में होते हैं, आगे की कथा श्री राम जन्मोत्सव सुनाया और बड़े भाव से श्री कृष्ण जन्म महोत्सव की कथा सुनाई श्री कृष्ण जन्मोत्सव को सुनकर की समस्त भक्त समुदाय गदगद और नृत्य करने लगे इस मौके पर दूर-दूर से कथा सुनने के लिए लोग पहुंच रहे हैं, इस मौके पर गीता भाटिया जी, भजन गायक जगदीश भाटिया ने अपना भजन प्रस्तुत किया लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया सुस्मिता, सोनल, विनीता खंडेलवाल, रजत, राजन कृष्ण जी महाराज इत्यादि लोगों ने कथा श्रवण की ।