वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा श्रावंण मास/कावंड यात्रा 2025 के दृष्टिगत रामगंगा तिराहे-बदांयू मार्ग पर रूट भम्रण कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : श्रावण मास/कांवड यात्रा 2025 के पावन अवसर पर कांवड़ यात्रा को सुचारू, सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के दृष्टिगत गत दिवस रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली द्वारा रामगंगा तिराहे-बदायूं मार्ग पर रुट भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन का जायजा लिया गया। इस दौरान महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि कांवड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो। महोदय द्वारा बरेली-बदायूं मार्ग पर कांवड़ियों के लिए बनाए गए विश्राम स्थलों और शिविरों का निरीक्षण किया। इसके पश्चात महोदय द्वारा चौपला चौराहे पर यातायात व्यवस्था का जायजा लेते हुए भीड़ नियंत्रण और सुगम आवागमन, रूट डायवर्जन को प्रभावी ढंग से लागू करने और वैकल्पिक मार्गों पर यातायात को सुचारू रखने के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात एंव अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।