Uncategorized
हनुमान चालीसा एवं आरती सावन तीसरा मंगलवार बाबा भोले नाथ ॐ नमा शिवाय जाप हुआ

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : माधोबाड़ी स्थित चौरहा वाली मठिया दक्षिण मुखि हनुमान मंदिर में हर प्रत्येक मंगलवार को भजन संध्या व हनुमान चालीसा पाठ आरती आयोजन सम्पन्न हुआ, भजन गायक जगदीश भाटिया जी शुरुआत प्रभु महामंत्र, हरे रामा हरे कृष्णा भजनो समा बांध दिया, भजन, खोलो दया का द्वार प्रभु जी.. व राधा रानी झूला झूले … भक्ति महौल बन गया भक्त लोग झूमने गाने लगे , बच्चों ज्यादा से ज्यादा भजन संध्या में आते है बच्चों में भक्तिमय महौल बन रहा है, पवित्र महा सावन बाबा भोले नाथ ॐ नमा शिवाय जाप भी सम्पन हुआ ,उसके तपश्चात सभी भक्त लोग आरती में सम्मलित हुये सभी भक्तगण को प्रसाद वितरण किया गया, मंदिर के सभी सेवादार हेमंत कुमार,मुकेश कुमार, राजेश उर्फ़ गब्बर, दिनेश खुबकरण, मनोज, संतोष ,गौरव पाल प्रीत प्रजापति, आदि का सहयोग रहा।