Uncategorized
अकबरपुर गांव में ट्रैक्टर हादसे में व्यक्ति की दर्दनाक मौत

अकबरपुर गांव में ट्रैक्टर हादसे में व्यक्ति की दर्दनाक मौत
बिलरियागंज।बिलरियागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत अकबरपुर गांव में एक दर्दनाक हादसे में 50 वर्षीय ओमप्रकाश गोंड़ पुत्र कामता की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब खेत में ट्रैक्टर से जुताई का कार्य चल रहा था। ओमप्रकाश ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था, इसी दौरान वह असंतुलित होकर नीचे गिर गया और रोटावेटर की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
ओमप्रकाश मूल रूप से कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हेतुगंज गांव का निवासी था, लेकिन पिछले 20 वर्षों से अकबरपुर में मकान बनवाकर रहता था। बताया जा रहा है कि मृतक को कोई संतान नहीं थी।घटना की सूचना पर बिलरियागंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। गांव में इस हादसे से शोक की लहर है।