Uncategorized
ई-लॉटरी से होगा पात्रों का चयन

ई-लॉटरी से होगा पात्रों का चयन
बदायूँ : 06 अगस्त। कृष्ण हरी शर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूंउप कृषि निदेशक मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सब मिशन ऑन एग्रीकल्वरल मैकेनाइजेशन, प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाईजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ कॉप रेज्डयू (सी.आर.एम.) एवं अन्य योजनाओं में 27 जून से 12 जुलाई 2025 तक बुकिंग की गई थी, जिसमें एकल कृषि यंत्र पर अनुदान हेतु ऑनलाईन बुकिंग करने वाले लाभार्थियों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से 07 अगस्त 2025 दिन वृहस्पतिवार को दोपहर 12ः00 बजे विकास भवन सभागार में गठित जिला स्तरीय समिति के सम्मुख की जायेगी।
इस क्रम में ऑन लाईन एकल कृषि यन्त्रों की बुकिंग करने वाले किसानों को सूचित किया है कि निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर यन्त्रों की ई-लॉटरी प्रकिया में प्रतिभाग कर सकते हैं।