भारत विकास परिषद् कुरुक्षेत्र शाखा द्वारा भारत को जानो परीक्षा आयोजित

कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 7 अगस्त : भारत विकास परिषद् कुरुक्षेत्र शाखा द्वारा भारत को जानो परीक्षा अग्रसेन पब्लिक स्कूल सेक्टर 13 में वीरवार को आयोजित करवाई गयी। इस परीक्षा में स्कूल के 200 से ज्यादा बच्चो ने भाग लिया। प्रमुख समाजिक संस्था भारत विकास परिषद् के प्रकल्प प्रमुख दिनेश सिंहल ने बताया की यह परीक्षा करवाने का मकसद बच्चों को अपनी संस्कृति, देश, महापुरुषों, देश एवं प्रदेश की भौगोलिक एवं सांस्कृतिक परिस्थितियों के बारे जागरूक करेगी।
विजयंत बिंदल ने बताया की यह परीक्षा पूरे देश वर्ष में करवाई जा रही है, भारतवर्ष में अब तक हजारों स्कूल इसमें भाग ले चुके हैं | कुरुक्षेत्र नगर में 50 स्कूलों में यह परीक्षा करवाई जाएगी और जिला कुरुक्षेत्र में भारत विकास परिषद का संकल्प है कि 5000 से अधिक परीक्षार्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे अगस्त माह के अंत तक यह संकल्प पूरा कर लिया जाएगा सफल परीक्षा अभियान में परिषद् की पूरी टीम दिन रात कार्य कर रही है। अग्रसेन पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया की वीरवर को परीक्षा आयोजित की गयी जिसमे जूनियर विंग में आयुष चावला प्रथम भव्यंत सिंह द्वितीय रहे जबकि सीनियर विंग में सुशांत कक्षा नवमी प्रथम रहे | आज के कार्यकर्म में परिषद से प्रकल्प प्रमुख दिनेश सिंहल, दिनेश बंसल और विजयन्त बिंदल , रजनीश गुप्ता उपस्थित रहे।