Breaking Newsछत्तीसगढ़बलरामपुर
“स्वतंत्रता दिवस“ 15 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित

बलरामपुर, 12 अगस्त 2025/ शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के द्वारा जिले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2025 को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दौरान जिले की समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकानें पूर्णतः बंद रहेगा।
उक्त दिवस में कलेक्टर श्री कटारा ने जिले में मदिरा का अवैध निमार्ण, आधिपत्य, क्रय-विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण तथा तस्करी न हो इस पर पूर्ण नियंत्रण रखने के निर्देश भी दिये हैं। शिकायत प्राप्त होने पर सख्ती से रोक लगाने और जब्ती की कार्यवाही करने के के भी निर्देश दिये हैं।