स्काउट गाइड ने शहर में निकाली प्रभात फेरी

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स तथा टैगोर पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में आजम नगर से प्रभात फेरी निकाली, जिसमें बच्चे हाथों में तिरंगा लिए हुए वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। तथा छोटे-छोटे नौनिहालों ने गीत संगीत नृत्य के माध्यम से सभी का दिल जीत लिया। तथा कार्यक्रम को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार कुतुबखाना चौकी इंचार्ज भी मौजूद रहे। तथा रैली के साथ चलकर उन्होंने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। स्काउट गाइड बैंड के साथ टैगोर पब्लिक स्कूल के बच्चे एवं नगर निगम की टीम मौजूद रही । रैली का समापन शहरी कोतवाली में पुलिस क्षेत्राधिकार नगर प्रथम के द्वारा संबोधित करते हुए किया गया ,कि जो आप यह वर्दी पहने हैं, यह केवल एक वर्दी ही नहीं बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और यह समाज में एक अच्छा संदेश देती है । तथा आप लोग बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं, प्यारे बच्चों मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। तथा खुश रहे और आगे बढ़ते रहें साथ हीसमापन की घोषणा की। प्रादेशिक संगठन आयुक्त हिमांशु सक्सेना,
अल्का मिश्रा सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त ,मोहम्मद नबी जिला उपाध्यक्ष, सुबोध अग्रवाल जिला स्काउट कमिश्नर, प्रधानाचार्य शहनाज बानो, पवन कालरा मीडिया प्रभारी, जिला संगठन आयुक्त वैभव गौड़ मौजूद रहे I