Uncategorized

हरियाणा की धरती केवल खेती बाड़ी में ही नहीं बल्कि वीरता में भी है अग्रणी : कृष्ण लाल पंवार

कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कुरुक्षेत्र में किया जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का ध्वजा रोहण।
शहीदी स्मारक पर अमर शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि, कैबिनेट मंत्री ने ली मार्च पास्ट की सलामी।
स्कूली विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी बेहद उम्दा प्रस्तुति, परेड में महिला पुरुष की टुकड़ी रही प्रथम।
कैबिनेट मंत्री ने सोमवार को स्कूलों में की छुट्टी की घोषणा, कैबिनेट मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों व सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को किया सम्मानित।

कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 15 अगस्त : हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हरियाणा की धरती केवल खेती बाड़ी में ही नहीं बल्कि वीरता में भी अग्रणी रही है। इस पावन धरा को लेकर इतिहास के पन्ने गवाह है कि 10 मई 1857 को अंबाला से स्वतंत्रता आंदोलन की चिंगारी उठी और इस चिंगारी से पूरे देश में आजादी की अलख जगी। इस पहली चिंगारी की स्मृतियों को संजोने के लिए ही प्रदेश सरकार अम्बाला छावनी में एक भव्य शहीदी स्मारक का निर्माण कर रही है।
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार शुक्रवार को पिपली अनाज मंडी में जिला प्रशासन की तरफ से आयोजित जिला स्तरीय 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में बोल रहे थे। इससे पहले कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार, उपायुक्त महावीर प्रसाद, पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल, भाजपा के जिलाध्यक्ष तिजेन्द्र सिंह गोल्डी ने लघु सचिवालय शहीदी स्मारक पर अमर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर परम्परा अनुसार श्रद्धांजलि अर्पित की है। कैबिनेट मंत्री ने पिपली अनाज मंडी के प्रांगण में ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण करने के उपरांत मार्च पास्ट की सलामी भी ली है। कैबिनेट मंत्री ने सोमवार को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने बच्चों के पास जाकर सामूहिक चित्र करवाया और राष्ट्रगान की प्रस्तुति देने वाली छात्राओं को प्यार स्वरूप 2100 रुपए की राशि भी दी है।
कैबिनेट मंत्री ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का यह दिन केवल कैलेंडर की तारीख नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की भावनाओं का दिन है, जो हमें याद दिलाता है मां भारती के असंख्य वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर हमें आजादी दिलाई। आज पूरा भारत तिरंगामय है, हर गली, हर घर तिरंगे के रंग में रंगा है और हर कौने में देशभक्ति की गूंज है। तिरंगा हमारे इतिहास, संघर्ष और सपनों का जीवंत प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में पूरी दुनिया ने देखा कि किस प्रकार 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया और हमारी बहनों के सिंदूर को उजाड़ दिया। यह केवल नागरिकों पर एक आतंकी हमला नहीं था, बल्कि भारत की आत्मा पर किया गया एक दुस्साहसपूर्ण प्रहार था। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना के तुरंत बाद स्पष्ट शब्दों में कहा था कि भारत आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति पर चलेगा और इस हमले के पीछे जो भी हैं, उन्हें उनकी कल्पना से भी अधिक कठोर सजा देगा। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 7 मई की रात को हमारे बहादुर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। यह एक सटीक और साहसिक अभियान था, जिसमें हमारी सेना ने पाकिस्तान की सरजमीं पर जाकर आतंकवाद के 9 ठिकानों को ध्वस्त किया।
उन्होंने कहा कि सरकार ने शहीदों के परिवारों के सम्मान और भलाई को हमेशा पहली प्राथमिकता दी है। जो जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए, उनके एक आश्रित को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी दे रही है। अक्तूबर 2014 से जून 2025 तक, 410 शहीदों के आश्रितों को नौकरी दी गई है। हरियाणा सरकार ने हाल ही में अपने बजट भाषण में चरखी दादरी, हिसार और यमुनानगर में सेना की भर्ती की तैयारी के लिए सशस्त्र बल तैयारी संस्थान खोलने का निर्णय लिया है। साथ ही, रेवाड़ी में एक सैनिक संग्रहालय बनाने का भी सरकार का प्रस्ताव है।
उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों से देशवासियों ने जो क्रांतिकारी बदलाव और अभूतपूर्व सफलताएं महसूस की हैं, प्रधानमंत्री के साहसिक और दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में विकसित हरियाणा का रोडमैप लेकर चल रहे हैं और 2047 में जब देश आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा तब विकसित भारत का जो नक्शा उभर कर आएगा उसमें विकसित हरियाणा की एक अलग पहचान होगी।
उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए हमारी सरकार ने योग युक्त- नशा मुक्त अभियान चलाया, जिसमें लाखों युवाओं ने भाग लेकर नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। इसके साथ-साथ प्रदेश सरकार युवाओं को खेलों की तरफ लगातार बढ़ावा दे रही है। गांवों में इंडोर जिम, खेल नर्सरियां, योग एवं व्यायामशाला इत्यादि के माध्यम से जमीनी स्तर पर खेल संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जहां किसानों की सभी फसलों की एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। सरकार ने अंग्रेजों के समय से चले आ रहे आबियाने को भी समाप्त किया है। हमने शामलात भूमि पर 20 वर्षों से काबिज पट्टेदारों को उस भूमि का मालिकाना हक भी दिया है। सरकार ने पिछले साढ़े 10 सालों में किसानों को फसल खराबे के मुआवजे के रूप में 15 हजार 465 करोड़ रुपए दिए हैं।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गरीब परिवारों की बेटियों की शादी पर ‘मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना’ के तहत 71 हजार रुपये तक शगुन दिया जाता है। गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत 1 लाख 47 हजार मकान दिये गये हैं। साथ ही सरकार ने गरीब परिवारों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना भी शुरू की है। इसके तहत 14 शहरों में 15 हजार 256 गरीब परिवारों को प्लाट दिए हैं। हमने 58 ग्राम पंचायतों में भी 3 हजार 884 प्लाट दिए हैं। आयुष्मान भारत-चिरायु योजना में लगभग 22 लाख लोगों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। सरकार ने गांवों में कूड़े-कचरे के निपटान के लिए ठोस और तरल कचरा प्रबंधन परियोजनाएं शुरू की हैं। भूजल के रिचार्ज के लिए 2 हजार 88 अमृत सरोवर बनाये गये है। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन डीआईपीआरओ डा. नरेन्द्र सिंह व एआईपीआरओ बलराम शर्मा ने किया।
इस मौके पर उपायुक्त महावीर प्रसाद, पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल, एएसपी प्रतीक गहलोत, एसडीएम शाश्वत सांगवान, सीईओ जिला परिषद शम्भू राठी, डीएमसी अमन कुमार, नगराधीश आशीष कुमार, डीएसपी सुनील कुमार, डीएसपी ओमप्रकाश, डीईओ विनोद कौशिक, डीआरओ चेतना चौधरी, जीएम रोडवेज शेर सिंह, सीएमओ डा. सुखबीर सिंह, धर्मपाल मथाना, जोगिन्द्र रामगढ़ आदि उपस्थित थे।
कैबिनेट मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों और वीरांगनाओं को किया सम्मानित
कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने स्वतंत्रता दिवस समारोह पर सबसे पहले स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों में हरभजन कौर, सुरजीत कौर, कृष्णा देवी, सुखविन्द्र कौर, दलजीत कौर, दलजीत कौर, ममता शर्मा, पावर्ती देवी, धन्नी देवी, गुरमीत कौर, संतोष कुमारी, जसबीर कौर, आरडी गोयल, सुखपाल सिंह को सम्मानित किया।
महिला पुलिस की टुकड़ी परेड में रही प्रथम स्थान पर।
स्वतंत्रता दिवस समारोह पर हरियाणा महिला पुलिस, हरियाणा पुरुष पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी लडकों की सीनियर डिविजन, जूनियर डिविजन, एनसीसी लड़कियों की टुकड़ी, प्रजातंत्री के प्रहरी, भारत स्काउट गाइड लडक़ों व लड़कियों की टुकड़ी, गुरुकुल की बैंड की टुकडिय़ों ने शानदार परेड का प्रदर्शन किया। इस परेड की कमांड डीएसपी सुनील कुमार ने की है। इस परेड में महिला पुलिस की टुकड़ी प्रथम स्थान पर रही और सीनियर डिविजन एनसीसी की टुकड़ी दूसरे और भारत स्काउट गाइड लड़कियों की टुकड़ी तीसरे स्थान पर रही। इन टुकडिय़ों के कमांडर पीएसआई पूजा, अंडर आफिसर हार्दिक व स्नेहा को कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सम्मानित किया।
स्कूली विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूली विद्यार्थियों ने बेहद उम्दा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ मास पीटी, योगा और मलखम की प्रस्तुति दी। कैबिनेट मंत्री ने मास पीटी शो, महाराणा प्रताप स्कूल की योगा टीम, गुरुकुल कुरुक्षेत्र की मलखम, विज्डिम वर्ल्ड स्कूल के राजस्थानी लोक नृत्य, बीआर इंटरनेशनल स्कूल की कोरियोग्राफी ऑपरेशन सिंदूर, गुरुनानक स्कूल का गिद्दा, सैनिक स्कूल की कवाली, राजकीय गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के हरियाणवी लोक नृत्य और अमीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर सम्मानित किया।
कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों और कर्मचारियों को किया सम्मानित।
कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों जिनमें पिपली मंडी के सचिव गुरमीत सिंह सैनी, ऐनाया, सहायक महिन्द्र सिंह, अध्यापिका स्वाति पहवा, समाजसेविका रजनी रानी, मुख्य नर्सिंग अधिकारी गुरमीत कौर, विजय पनजेठा, नर्सिंग अधिकारी राजीव कुमार, सीनिरय मेडिकल अधिकारी डा. कृष्ण कांत, जूनियर ऑडिटर राजकुमार, हरियाणा अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती मेला प्राधिकरण के सदस्य सौरभ चौधरी, टीजीटी हिन्दी अध्यापक अमित मलिक, प्रमोद, सतीश रंगा, धनपत राय, रीतु गर्ग, शिक्षक सुमन रानी, डा. पूनम सिवाच, प्रभजीत सिंह व प्रदीप, विक्रमजीत सिंह, सुनील कुमार, रामकुमार, विजय कुमार सिपाही, होमगार्ड से विजय कुमार, एसडीओ पंचायती राज रणधीर सिंह, कर्मचारी जयपाल, विजय कुमार, जुलफान अली, एवीएससी रामलाल, डीएओ डा. जागीर सिंह, डा. सतपाल, डा. तुरपिता, डा. रवि कुमार, डा. अंजलि, योगा सहायक मनजीत,डा. आदिति, सहायक जिला न्यायवादी विकास सिंह, प्राईमरी शिक्षक योगेश आर्य, तेजवीर सिंह, राजकुमार सेवादार, डीएमसी कार्यालय से राजेश कुमार, किशोरी लाल, संजय, संजीव, राकेश, पीजीटी इतिहास ईश्वर सिंह, सामाजिक संस्था से नरेन्द्र, प्रवीण, विनोद को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel