अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रायबरेली द्वारा 79 वा स्वतंत्रता दिवस बहुत भव्य रूप से कानपुर रोड स्थित कार्यालय

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रायबरेली द्वारा 79 वा स्वतंत्रता दिवस बहुत भव्य रूप से कानपुर रोड स्थित कार्यालय
पर मनाया गया ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री सोनू वर्मा जिला अध्यक्ष प्रभाकर गुप्ता ने सामूहिक रूप से ध्वजारोहण किया, प्रदेश अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने कहा कि आज के पावन दिन हम सब संकल्प लें की अपने देश को आत्मनिर्भर और मजबूत बनाने के लिए स्वदेशी निर्मित वस्तुओं को अपनाए और विदेशी सामानों का बहिष्कार करें, जिला महामंत्री संदीप शुक्ला, नगर अध्यक्ष केके गुप्ता ने कहा कि आज जिले में हमारा संगठन व्यापारिक सेवाओं के लिए अग्रिम स्थान रखता है, जिला संरक्षक संदीप जैन, महेंद्र अग्रवाल कोषाध्यक्ष चंद्रप्रकाश गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस पर सभी व्यापारियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि खुदरा व्यापार बचाने के लिए ऑनलाइन कंपनियों का बहिष्कार करें, महिला प्रकोष्ठ अनुराधा गुप्ता ने देश भक्ति गीत गाकर कार्यक्रम में भावुकता ला दी, इस मौके पर नगर युवा अध्यक्ष दिलदार राइनी, आलोक सिंह,बीके रावत महिला प्रकोष्ठ जिला प्रभारी गीता सिंह अध्यक्ष राजकुमारी सिंह, महामंत्री विमलेश मिश्रा ,विक्की सिंह ,आशीष जैन दोस्त मोहम्मद, राजेश अग्रहरि, जितेंद्र फौजी, मोहम्मद शकील, राजवीर यादव, सहित सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे!