पंडित सूरज प्रकाश शर्मा ने अपना 80वां जन्मदिन श्री राधा कृष्ण में बड़े ही सादगी से मनाया

(पंजाब) फिरोजपुर 16 अगस्त [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
पंडित सूरज प्रकाश शर्मा रिटायर्ड एसडीओ वाटर सप्लाई एवं सीवरेज बोर्ड ने श्री राधा कृष्ण मंदिर हनुमान धाम फिरोजपुर शहर में जाकर बड़े ही सादगी से मनाया। वर्णन योग है कि आज ही के दिन श्री कृष्ण जन्माष्टमी भी है और पंडित सूरज प्रकाश शर्मा इसी मंदिर में महामंत्री का कार्य भाल भी कुशलता पूर्वक देख रहे हैं। पंडित जी एक वरिष्ठ समाज सेवक भी है अलग-अलग संस्थानों में इनका विशेष योगदान रहता है। आज इन्होंने अपने मेहनत की कमाई से 51,000/- रुपए मंदिर के नव निर्माण के चल रहे कार्य में भेंट किए। मंदिर कमेटी की ओर से उनके जन्मदिन पर केक काटा गया। बुक्के के साथ एक स्मृति चिन्ह भेंट करके उनको सम्मानित किया। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित अरुण पांडे ने उनकी दीर्घायु की ईश्वर के आगे प्रार्थना की। श्री दविंदर बजाज ने उनको तंदुरुस्ती के साथ भगवान से लंबी आयु की प्रार्थना की और बधाइयां दी। पंडित सूरज प्रकाश शर्मा ने मंदिर कमेटी का विशेष सम्मान देने के लिए धन्यवाद किया।