चुनाव आयोग तथा कथित डबल इंजन का एक डिब्बा बनकर रह जाए ये हमें बर्दाश्त नहीं युवा कांग्रेस स्टॉप वोट चोरी अभियान की विधायक ने की शुरूआत

जांजगीर चांपा 17/08/2025/ लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग तथाकथित डबल इंजन वाली सरकार को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से फर्जी तरीके से मतदाता सूची बनाकर वोटों की चोरी करने के खुलासे के बाद पूरे देश में लोकतंत्र और संविधान बचाने की आवाज उठने लगी है। इसी कड़ी में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस शर्मा के संयोजकत्व तथा क्षेत्रीय विधायक ब्यास कश्यप, इंका नेता दिनेश शर्मा, कार्यकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश पैगवार, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष विवेक सिंह सिसोदिया, जिला कांगे्रस महासविच अजीत सिंह राणा, राधे थवाईत, पार्षदगण विष्णु यादव, अरमान खान, देवराज सिंह, श्रीमती रेखा सोनवान, रक्षा धीरज सिंह बैस, जगदीश्वरी सूर्यवंशी, अक्षय टेकाम, विजय अग्रवाल, सोशल मीडिया प्रभारी परमेश्वर निर्मले, राजा सिद्दीकी, भोलू यादव, अनिल राठौर, सौरभ सिंह, राजा खान सहित अन्य कार्यकर्ताओं के साथ स्टॉप वोट चोरी कैंपेन की शुरुआत करते हुए कचहरी चैक में वाहनों, ठेलो और दुकानों में स्टॉप वोट चोरी लिखा स्टीकर चिपकाकर लोगों को चुनाव आयोग और भाजपा सरकार की मिलीभगत से की जा रही वोट चोरी की जानकारी देते हुए लोकतंत्र और संविधान बचाने के इस अभियान से जुड़ने का आव्हान किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग को आड़े हाथों लेते हुए वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग तथाकथित डबल इंजन वाली सरकार का डिब्बा बनकर रह जाए यह हमें बर्दाश्त नहीं। संवैधानिक संस्था होने के नाते चुनाव आयोग की महती जिम्मेदारी है कि वह साफ सुधारी मतदाता सूची बनाकर निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ चुनाव कराए लेकिन आज चुनाव आयोग भाजपा के एजेंट की तरह कार्य कर रहा है। जब विपक्ष द्वारा इनकी कमियों को उजागर किया जाता है तो अपनी कमियों को सुधार करने के बजाय विपक्षी नेताओं को नोटिस भेजा जाता है लेकिन भाजपा के नेताओं नहीं। भाजपा और चुनाव आयोग द्वारा मिलीभगत कर वोटों की चोरी की जा रही है। इसीलिए पूरे देश में लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा बुलंद हो रहा है। युवा कांग्रेस का यह अभियान बूथ स्तर तक भी पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम में मिथुन राठौर, नरसिम्हा यादव, गुड्डू पठान, दुष्यंत यादव, जितेन्द्र दिनकर, पिंटू श्रीवास, राजकुमार सारथी, लालू सारथी, फिरेत सारथी, वीरेंद्र श्रीवास, कृष्णा प्रजापति और कमलेश ताम्रकार सहित अन्य लोग मौजूद थे।