कुरुक्षेत्र के राजकीय अस्पताल में निजी अस्पताल की तर्ज पर मरीजों को मिलेंगी सुविधाएं : विश्राम कुमार मीणा

कुरुक्षेत्र के राजकीय अस्पताल के सौंदर्यीकरण, मरम्मत, शौचालयों के निर्माण और स्वच्छता पर खर्च किया जाएगा करीब 3 करोड़ का बजट। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार अस्पतालों के सौंदर्यीकरण और कुरुक्षेत्र को स्वच्छ बनाने पर रहेगा विशेष फोकस। मुख्यमंत्री ने वीसी के जरिए अधिकारियों को दिए निर्देश।
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 23 अगस्त : उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि कुरुक्षेत्र के राजकीय अस्पताल में निजी अस्पताल की तर्ज पर मरीजों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा। इस राजकीय अस्पताल के सौंदर्यीकरण, मरम्मत और शौचालयों को अपडेट करने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से लगभग 3 करोड़ रुपए का बजट भी उपलब्ध करवाया गया है। इस बजट से लोक निर्माण विभाग की तरफ से पूरा किया जाएगा।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा शनिवार को लघु सचिवालय एनआईसी कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की परिकल्पना की है जिसकी पटकथा लिखने में अधिकारियों की अहम भूमिका रहने वाली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2014 में जब देश की जिम्मेदारी संभाली तो उन्होंने ‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’ का संदेश दिया था और इसका सकारात्मक असर हमारी भावी पीढ़ी पर पड़ा है। आज बच्चा-बच्चा स्वच्छता को लेकर जागरूक है। उन्होंने कहा कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखें और समाज को नई दिशा दें।
उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार पीडब्ल्यूडी के माध्यम से एलएनजेपी अस्पताल में 50 लाख 96 हजार रुपए के बजट से साल भर की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है, 33 लाख 27 हजार रुपए की लागत से अस्पताल के सौंदर्यीकरण हेतु वाइट वास का कार्य भी किया जा रहा है। इसके अलावा अस्पताल में नई फाल सिलिंग के कार्य पर 1 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि खर्च होगी। उपायुक्त ने कहा कि एलएनजेपी अस्पताल के प्रवेश द्वारों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा । इस कार्य के लिए सरकार की तरफ से करीब 88 लाख का बजट तैयार किया है और इस योजना पर जल्द कार्य शुरू किया जाएगा। इसके अलावा आरसीई फाल सिलिंग के लिए भी सरकार ने करीब 20 लाख के बजट का प्रावधान किया है। यह कार्य भी जल्द शुरू होगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शौचालयों की सफाई, मरम्मत के कार्य,एसी, बागवानी और अन्य विकास कार्यों पर विशेष फोकस रखकर कार्य करने के आदेश दिए है।
लोगों की स्वच्छता को लेकर छोटी से छोटी शिकायत का तुरंत किया जाए समाधान
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश भर में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा जिसमें लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जागरूकता के अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की स्वच्छता को लेकर छोटी से छोटी शिकायत का तुरंत समाधान किया जाए ताकि लोगों का विश्वास सरकार में और अधिक बढ़े। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कार्यो में आरडब्ल्यूए तथा अन्य सामाजिक संगठनों को भी शामिल किया जाए। सीएसआर के तहत चौराहों का सौंदर्यीकरण व रखरखाव करें ताकि शहरों की सुंदरता को और बढ़ाया जा सके।
कुरुक्षेत्र की सडक़ों पर बेसहारा पशु न आए नजर।
उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार कुरुक्षेत्र जिले के बेसहारा पशुओं से मुक्त करने के लिए अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत सैंकडों बेसहारा पशुओं को हिसार और मथाना गौशालाओं में भेजा जा चुका है। अब इस अभियान को और तेजी के साथ चलाया जाएगा ताकि जल्द से जल्द कुरुक्षेत्र जिला बेसहारा पशुओं से मुक्त जिला बन सके।
प्रत्येक मरीज को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं करवाई जाए उपलब्ध।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि सभी चिकित्सक अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को धैर्यपूर्वक सुने और उसको बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। सरकार का उद्देश्य है कि सभी नागरिक अस्पतालों में निजी अस्पतालों की तर्ज पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों ताकि लोगों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों में जाने की आवश्यकता न पड़े। इसके लिए सभी जिला अस्पतालों को सीटी स्कैन, एमआरआई, डिजिटल एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और टेस्टिंग लैब इत्यादि अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है।