जिलाधिकारी ने डिजिटल क्राप सर्वे की प्रगति की करी समीक्षा बैठक

जिन तहसीलों में डिजिटल क्राप सर्वे की आई.डी. एक्टिव नहीं हैं शीघ्र एक्टिव करने के दिये निर्देश
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में विगत दिवस देर शाम डिजिटल क्राप सर्वे की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि डिजिटल क्राप सर्वे में अभी कुछ तहसीलों में आई.डी. एक्टिव नहीं हो पायी हैं जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये शीघ्र आई.डी. एक्टिव करने साथ ही के निरन्तर मानीटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि डिजिटल क्राप सर्वे सरकार की प्रमुख प्राथमिकता में से एक है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। तथा बैठक में निर्देश दिये कि जो लोग डिजिटल क्राप सर्वे कार्य में लगे हैं उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाए, जिससे वह अपने कार्य को शीघ्र व समयान्तर्गत समाप्त कर लें। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन द्वारा डिजिटल क्राप सर्वे की आई.डी. जनरेट करने की अन्तिम तारीख 06 सितम्बर है। समस्त ए.डी.ओ. पंचायत को निर्देश दिये गए कि सप्ताह में एक बार निरीक्षण करते रहें, जिससे सुधार आ सके। तथा बैठक मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी, जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर, जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी सहित समस्त उपजिलाधिकारीगण उपस्थित रहे।




