ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू द्वारा आयोजित किया गया निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन

ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू द्वारा आयोजित किया गया निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन ।
मेहनगर आजमगढ़
दिनांक ३१ अगस्त २०२५, को पल्हना ब्लॉक कार्यालय परिसर, आजमगढ़ में रोटरी क्लब बनारस शाइन एवं आरके शंकरा नेत्र हॉस्पिटल, वाराणसी के सहयोग से निशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में चयनित लाभारतियों को शंकरा हॉस्पिटल की बस द्वारा वाराणसी स्थित आरके शंकरा नेत्र हॉस्पिटल ले जाया गया और अगले दिन मोतियाबिंद का ऑपरेशन उत्कृष्ट मशीनों द्वारा कराया गया। ऑपरेशन के उपरांत मरीजों को वापस पल्हना ब्लॉक परिसर में छोड़ा गया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पल्हना ब्लॉक प्रमुख श्री अनुराग सिंह सोनू ने बताया की जन सेवा के इस कार्य में सब बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे रोटेरियन सीए पी के अग्रवाल जी। रोटरी क्लब बनारस शाइन के अध्यक्ष रोटेरियन पुनीत कपूर ने पल्हना ब्लॉक प्रमुख श्री अनुराग सिंह सोनू जी का धन्यवाद देते हुए बताया की यह कैम्प रोटरी की सेवा भावना को दर्शाता है। क्लब की सचिव श्रीमती रोटेरियन नेहा अरोड़ा जी ने बताया की रोटरी के इस कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में इसीलिए कराया गया ताकि हमे असली लाभार्थी मिल सके और ग्रामीण क्षेत्रों में जन कल्याण की योजनायों का लाभ पहुँच सके।
कार्यक्रम में भाजपा पल्हना मंडल अध्यक्ष श्री विक्रांत सिंह जी, रोटरी क्लब बनारस शाइन के कोषाध्यक्ष रोटेरियन अभिनव सिंह जी के साथ कार्यक्रम के संचालक रोटेरियन करण चोटवानी और रोटेरियन नितिन प्रद्वानी उपस्थित रहे । ताड़क डीह के प्रधान प्रदीप सिंह विक्की जी ने सभी लाभार्थियों की सेवा कार्य में लगे रहे जिसमे सत्यम कुमार , रुषिका सिंह रामदीन राजभर , बलबीर सिंह , युवा मोर्चा जिला मंत्री अंशु मिश्रा उर्फ हिमांशु, अजय सिंह, प्रिंस यादव बृजेश गिरी , ओम यादव जयदीप श्रीवास्तव रामा साव अर्जुन यादव रामप्रसाद सभी लोग उपस्थित ।
ब्लॉक के सभी कर्मचारियों ने भी सेवा कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया प्रमुख जी के नेतृत्व में सभी में जनता के प्रति सेवार्थ उत्साह दिखा। कैंप में लगभग 250लोगों का नेत्र परीक्षण हुआ जिसमें लगभग 100 लोगों का ऑपरेशन होना सुनिश्चित हुआ।




