कोकपुर में लगाया गया स्वास्थ्य षिविर 91 लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण


कांकेर – 18 सितम्बर 2025/ । ग्राम कोकपुर के रामायण मंच में गुरुवार को ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य लाभ के लिए स्वास्थ्य परीक्षण षिविर का आयोजन किया गया। इस षिविर में लगभग 90 से अधिक ग्रामीणों ने मलेरिया, टाईफाईड, ब्लड ग्रुप, षुगर, बी.पी. जैसे इत्यादि बीमरियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इसके अलावा ग्रामीणों को निःषुल्क मेडिषिन दवाई, गोली,सिरप वितरण किये वही स्वास्थ्य जागरुगता की भी जानकारी दिये। सबसे पहले ग्राम की सरपंच श्रीमती निषा दुग्गा ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। श्रीमती निषा दुग्गा ने बताया कि सामुदायिक रुप से स्वास्थ्य परीक्षण षिविर हमारे ग्राम में लगाया गया। इस षिविर में गर्भवती माताओं व षिषुवती माताओं को इसका सीधा लाभ मिल रहा है। वही उपसरपंच श्री चुनेष्वर जैन ने बताया कि ग्राम में ऐसे आयोजन होना चाहिए जिससे ग्रामीणों के स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद हो। इस षिविर से हर वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा और भविश्य में ऐसा और आयोजन होता है तो इसमें पुरे ग्रामवासियों को अधिक की संख्या में भाग लेना चाहिए। चुनेष्वर जैन ने बताया कि अगले सप्ताह योगासन कार्यक्रम व स्वास्थ्य जागरुगता रैली भी पंचायत स्तर में निकाली जायेगी। इस आयोजन में विषेश रुप से सरपंच निषा दुग्गा, उपसरपंच चुनेष्वर जैन, पंच प्रेमलाल जैन, पुरशोत्तम जैन,खेमिन जैन, यामिनी सेन, केजा मण्डावी सहित स्वास्थ्य टीम कांकेर बी.एम.ओ. षषांक गुन्ता, डा.रोहिणी सिंह, डॉ. सुमित इक्का, मेडिकल ऑफिसर, लिकेष्वर यदु लैब टेक्निषीयन, खिपभान बघेल, नरेष मरकाम, अर्चना ठाकुर, नन्दनी जैन आर.एच.ओ. भामा गोस्वामी, हेमलता जैन, रोषनी नेताम, भारती सेन,सेवती साहू, प्रमिला नेताम, कंचन सोनकर ने अपना योगदान दिया।




