चित्रकारों के सम्मान के साथ हुआ तीन दिवसीय पेंटिंग कार्यशाला का समापन

सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष – 9416191877
ब्यूरो चीफ – डॉ. गोपाल चतुर्वेदी।

वृंदावन : छटीकरा रोड़ स्थित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आश्रम में रामायण रिसर्च काउंसिल के तत्वावधान में चल रही तीन दिवसीय पेंटिंग कार्यशाला बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ संपन्न हुई।जिसके अंतर्गत तीन सदस्यीय जजेस कमेटी के प्रख्यात चित्रकार द्वारिका आनन्द, सुश्री उमा शर्मा एवं डॉ. उज्ज्वला शर्मा ने देश भर के 15 राज्यों से आए हुए 55 चित्रकारों की चित्रकला का अवलोकन किया। साथ ही भरत भाई (गुजरात) व महेश कुमार (दिल्ली) को प्रथम स्थान, चित्रकार रमेश व नरेन्द्र कुमार नेचर (बिहार) को द्वितीय स्थान, अमन यादव (हरियाणा) को तृतीय स्थान प्रदान किया।साथ ही देश के विभिन्न प्रांतों से आए समस्त चित्रकारों को पटुका ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक देवदत्त शर्मा ने कहा कि रामायण रिसर्च काउंसिल देश की एक ऐसी संस्था है, जो अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला के मंदिर संघर्ष पर भी कार्य करती है और मां सीताजी के प्राकट्य-क्षेत्र सीतामढ़ी में भी मां सीताजी को श्रीभगवती के रूप में स्थापित करने के प्रति संकल्पित है। साथ ही माता सीता के प्रति सीतामढ़ी में काउंसिल के सतत् कार्यों को देखते हुए बिहार सरकार ने काउंसिल को 12 एकड़ जमीन भी आवंटित की है।
ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष व प्रख्यात साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि रामायण रिसर्च काउंसिल के ट्रस्टी व भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व उच्चाधिकारी देवदत्त शर्मा भारतीय चित्रकला के अत्यन्त प्रेमी व प्रशंसक हैं।इसीलिए वे अपनी संस्था के द्वारा प्रति वर्ष देश भर के चित्रकारों को वृन्दावन बुलाकर उनकी कार्यशाला आयोजित करते हैं।साथ ही उन्हें सम्मानित कर उनकी कला को प्रोत्साहित करते हैं। चित्रकला के क्षेत्र में उनकी यह सेवा अत्यन्त प्रशंसनीय है।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात संत स्वामी गोविंदानंद तीर्थ व महामंडलेश्वर स्वामी चित्प्रकाशानंद महाराज, विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे पद्मश्री कृष्ण कन्हाई चित्रकार, डॉ. राधाकांत शर्मा, चित्रकार अनिल सोनी एवं विक्रम जीत (उड़ीसा)आदि की उपस्थिति विशेष रही।