सर्वाइकल कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ

उत्तराखंड देहरादून
सर्वाइकल कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ,
सागर मलिक
आज दिनांक 29 सितंबर 2025 को बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर में भारत विकास परिषद की मां चूड़ामणि देवी शाखा की ओर से सर्वाइकल कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला चिकित्सक डा श्रुति आर्या ने सर्वाइकल कैंसर के लक्षण,कारण, बचाव एवं उपचार पर विस्तार पूर्वक चर्चा की एवं बच्चों के प्रश्नों के उत्तर दिए।
डॉ मेघा एवं डा खुशनिशा ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस भयावह बीमारी से बचने के लिए धूम्रपान से बचें।स्वच्छता का ध्यान रखें।संतुलित आहार लें। विवाह के पश्चात सुरक्षित यौन व्यवहार अपनाएं तथा नियमित रूप से एच पी वी टेस्ट कराते रहें।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद की प्रांतीय संयोजिका महिला सहभागिता एडवोकेट प्रीति अग्रवाल ने बताया कि आज भारत वर्ष में ब्रेस्ट कैंसर के पश्चात सबसे अधिक मरीज सर्वाइकल कैंसर के हैं तथा यह तेजी के साथ फैल रहा है।
प्रांतीय महासचिव संजय गर्ग ने कहा कि बचाव ही उपचार है तथा सबसे अच्छा उपचार टीकाकरण है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मां चूड़ामणि शाखा के शाखा अध्यक्ष संजय कुमार ने की तथा कार्यक्रम का सफल एवं सुंदर संचालन सचिव कल्पना सैनी ने किया।
कोषाध्यक्ष पुष्पराज चौहान ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम से 250 से अधिक महिलाएं व बालिकाएं लाभान्वित हुई।
इस अवसर पर शाखा के उपाध्यक्ष अमरीश चौहान, लोकेश,धनंजय,रजनीश,निधि सैनी,अंजलि चौहान,आरती त्यागी,उर्वशी पंवार,शालिनी मनी,सुप्रिया गौड़,चारु पंत,
नीलम,बेबी शर्मा,हिमांशी धीमान, अनुदीप,पारुल शर्मा, संगीता गुप्ता समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।




