श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्याल में 61 विद्यार्थियों ने किया रक्तदान

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्याल में 61 विद्यार्थियों ने किया रक्तदान।
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
एनएसएस कैम्प में लगाया गया रक्तदान शिविर।
पलवल : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में मंगलवार को एनएसएस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और 61 अधिक वॉलंटियर्स ने रक्तदान किया। पलवल के सिविल अस्पताल की टीम ने रक्तदान की प्रक्रिया संपन्न करवाई।
एनएसएस शिविर के अंतर्गत विद्यार्थियों को समाज के लिए हमेशा तत्पर रहना सिखाया जा रहा है। इसी कड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर कुलवंत सिंह ने कहा कि विद्यार्थी एनएसएस में सेवा और त्याग की भावना सीख रहे हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान ही महादान है। इससे हम दूसरों को जीवन दे सकते हैं। अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर सुरेश कुमार ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया।
एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नकुल ने बताया कि विद्यार्थियों को शिविर में सेवा के विविध आयामों से अवगत करवाया गया है। इसी का परिणाम है रक्तदान शिविर में रक्त दान करने के लिए विद्यार्थियों की क़तारें लग गई। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समाज में अपना योगदान देने की भावना सीख रहे हैं। योग शिक्षक डॉ. सोहन लाल ने विद्यार्थियों को रक्तदान के लाभ बताए और उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवन के बारे में जागरूक किया जा रहा है। डॉ. प्रीति ने विद्यार्थियों में उत्साह भरा। रक्तदान कर विद्यार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।
रक्तदान करते विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते शिक्षक।