जिला स्तरीय आयुष निःशुल्क चिकित्सा शिविर 12 अक्टूबर को

उतर बस्तर कांकेर 09 अक्टूबर 2025/ आयुष विभाग कांकेर द्वारा छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव 2025 के उपलक्ष्य में क्षेत्र की नारी शक्ति को सम्मान में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ के केन्द्रीय लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु 12 अक्टूबर दिन रविवार को शासकीय कोमलदेव जिला चिकित्सालय परिसर कांकेर में एक दिवसीय निःशुल्क जिला स्तरीय आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा स्त्री रोग, शिशुरोग, किशोरी व युवतियों की बीमारी, वयस्क व युवा जन, सियान व वयोवृद्ध जन व्याधियों का आयुर्वेद पद्धति, होम्योपैथी पद्धति, यूनानी पद्धति, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से चिकित्सा एवं परामर्श सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर में विशेष रूप से पंचकर्म सेवाएं, कपिंग थेरेपी, अग्नि कर्म पद्धति, एक्युपंचर चिकित्सा, एकल द्रव्य प्रदर्शनी, रक्त जांच एवं नेत्र जांच, स्वर्ण प्राशन, गैर संचारी रोग क्लीनिक की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। जनसामान्य से प्रातः 09 बजे से सायं 04.30 बजे तक शिविर में उपस्थित होकर स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं।