Uncategorized
अपना दल एस की विधानसभा सदर तकिया मैदान लोहानीपुर समीक्षा बैठक की गई

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
आज जिला रायबरेली के विधानसभा सदर तकिया मैदान लोहानीपुर समीक्षा बैठक की गई
विधानसभा अध्यक्ष सदर (180) अध्यक्षता में बैठक की गई
कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में अपना दल एस रायबरेली में जुड़ने का संकल्प लिया जिला अध्यक्ष ने कहा पंचायत चुनाव नजदीक है अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता गांव क्षेत्र में जाकर संगठन को मजबूत करें
मुख्य अतिथि, प्रभारी असलम सिद्दीकीऔर जिला अध्यक्ष कुवर सत्येंद्र पटेल जी, जिला उपाध्यक्ष अभय सोनकर जिला सचिव रमेश गौतम, सदर विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक तिवारी कृष्णा देवी मोबीन रामदेवी शिखा वर्मा आदित्य प्रसाद सहदेव बालेंद्र बहेलिया सुभाष शानू खान आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे!